पटना : इंजीनियरिंग कॉलेजों के 14 सहायक प्राध्यापकों का तबादला करते हुए उनको नयी पोस्टिंग दी गयी है. इनमें बिहार अभियंत्रण सेवा के 11, जबकि तीन संविदा पर नियोजित सहायक प्राध्यापक हैं.
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के विशेष सचिव की अधिसूचना के मुताबिक 11 सहायक अभियंता (विद्युत) को सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, सीतामढ़ी, वैशाली, बांका, जमुई व छपरा के इंजीनियरिंग कॉलेजों में, जबकि संविदा नियोजित तीन सहायक प्राध्यापक जमुई व बांंका के इंजीनियरिंग काॅलेजों में तैनात हुए हैं. वहीं, अस्थावां (नालंदा) की पॉलिटेक्निक कॉलेज में पदस्थापित व्याख्याता विद्या राजकीय पॉलिटेक्निक में स्थानांतरित की गयी हैं.