Advertisement
पटना : 24 घंटे में घर बैठे मिलेगा स्वीकृत नक्शा, दो माह में सुविधा होगी शुरू
नक्शा अॉटोमेटिक पारित करने की तैयारी में निगम पटना : निगम क्षेत्र में छोटे-बड़े व बहुमंजिली इमारत के लिए नक्शा पास कराने को लेकर लोगों को वर्षों निगम मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है. हालांकि, नक्शा पारित करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए निगम प्रशासन ने ऑनलाइन व्यवस्था करवायी. लेकिन इसका लाभ […]
नक्शा अॉटोमेटिक पारित करने की तैयारी में निगम
पटना : निगम क्षेत्र में छोटे-बड़े व बहुमंजिली इमारत के लिए नक्शा पास कराने को लेकर लोगों को वर्षों निगम मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है.
हालांकि, नक्शा पारित करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए निगम प्रशासन ने ऑनलाइन व्यवस्था करवायी. लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इस कारण 750 से अधिक नक्शा पास कराने संबंधित आवेदन लंबित हैं. अब निगम प्रशासन नक्शा ऑटोमेटिक स्वीकृत करने की तैयारी में है. उम्मीद जतायी जा रही है कि दो माह के भीतर छोटे मकानों के नक्शे 24 घंटे में स्वीकृत हो जाएं.
ऑटो मैप सॉफ्टवेयर को किया जा रहा विकसित : निगम प्रशासन ने निजी एजेंसी के सहयोग से ऑटो मैन सॉफ्टवेयर विकसित करने की योजना बनायी है. इस योजना के तहत एजेंसी चयनित कर ली गयी है और चयनित एजेंसी के साथ एग्रीमेंट करने की स्वीकृति निगम स्थायी समिति व निगम बोर्ड से मिल गयी है. अगले 15 से 20 दिनों में एजेंसी के साथ एग्रीमेंट करने के साथ-साथ सॉफ्टवेयर विकसित करने का वर्क ऑर्डर दे दिया जायेगा.
प्रावधान किये जायेंगे फीड
ऑटो मैप सॉफ्टवेयर में बिल्डिंग बायलॉज व मास्टर प्लान के प्रावधानों को फीड किया जायेगा. इसके साथ ही सॉफ्टवेयर में ऑथोरिटी के डिजिटल हस्ताक्षर भी फीड किये जायेंगे. बायलॉज व मास्टर प्लान के प्रावधानों को फीड करने के बाद निगम अपने सिस्टम में इंस्टॉल करायेगा. इसके बाद नक्शा पास कराने के लिए आवेदक और बिल्डर घर बैठे ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे. एक तल्ले या फिर जी प्लस एक फ्लोर के मकान बनाने वाले आवेदक सॉफ्टवेयर में मांगी गयी सूचना सही-सही भरते हैं, तो 24 घंटे के भीतर नक्शा ऑटोमेटिक स्वीकृत हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement