Advertisement
छापेमारी : योजना का चावल जब्त नौ धराये, गोदाम सील
492 बोरियों से निकला 222 क्विंटल चावल पटना सिटी/ फतुहा : दीदारगंज व नदी थाना क्षेत्रों के सबलपुर मदरसा के पीछे स्थित गोदाम में छापेमारी कर सरकारी योजना की 492 बोरी चावल जब्त की गयी. जब्त चावल 222 क्विंटल है. एसडीओ राजेश रोशन ने बताया कि सरकारी योजना का चावल गोदाम में उतारने व सामान्य […]
492 बोरियों से निकला 222 क्विंटल चावल
पटना सिटी/ फतुहा : दीदारगंज व नदी थाना क्षेत्रों के सबलपुर मदरसा के पीछे स्थित गोदाम में छापेमारी कर सरकारी योजना की 492 बोरी चावल जब्त की गयी. जब्त चावल 222 क्विंटल है. एसडीओ राजेश रोशन ने बताया कि सरकारी योजना का चावल गोदाम में उतारने व सामान्य बोरियों में पैक करने का काम चल रहा था.
इसी दरम्यान मिली सूचना के बाद मंगलवार की देर रात टीम गठित कर गोदाम में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दरम्यान हरियाणा के एक ट्रक को जब्त किया गया, जबकि एटा (यूपी) निवासी चालक तुरन सिंह व खलासी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, गोदाम में सरकारी योजना के चावल को दूसरे बोराें में पैक करने का काम कर रहे सात श्रमिकों मनोहर दास, विक्की कुमार, विनोद, राजेश राम, अमरनाथ, सुभाष व शाहरुख कुमार को गिरफ्तार किया गया.
टीम गठित कर हुई कार्रवाई
एसडीओ ने बताया कि टीम का गठन किया गया, जिसमें सहायक आपूर्ति पदाधिकारी अंजय चंद्र किशोर, असलम हुसैन, दनियावां के महेंद्र प्रताप सिंह व सहायक गोदाम प्रबंधक के साथ दीदारगंज व नदी थानाें की पुलिस के सहयोग से वहां छापेमारी की गयी.
छापेमारी के लिए जब टीम वहां पहुंची, तो देखा कि ट्रक से चावल उतारने के बाद श्रमिक सामान्य बोरियों में उसे पैक कर रहे थे. इस दरम्यान टीम ने पंजाब व हरियाणा वाली सरकारी टैग व बोराें के साथ दोबारा हो रही पैकिंग वाली कंपनी के टैग व बोराें को बरामद किया गया. एसडीओ ने बताया कि गोदाम का मालिक सुजय कुमार है, उसी ने सूरज कुमार व गुड्डू कुमार को गोदाम किराया पर दे रखा था.
पूछताछ में पता चला है कि अंबे ट्रांसपोर्ट के माध्यम से इस अनाज को दिल्ली भेजने की योजना थी. एसडीओ ने बताया कि जब्त किये गये अनाज को वजन करने के बाद गोदाम को सील कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोदाम के अंदर भारतीय खाद्य निगम व गवर्मेंट ऑफ पंजाब व हरियाणा वाली बोरियों से अनाज बदला जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement