पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ से पथ निर्माण व भवन निर्माण विभाग में संविदा पर नियोजित सहायक अभियंताओं को नियोजन पत्र मिलेगा. पथ निर्माण में दो सौ व भवन निर्माण में सौ सहायक अभियंताओं का नियोजन हुआ है. शुक्रवार को अधिवेशन भवन में आयोजित सहायक अभियंताओं के उन्मुखीकरण कार्यशाला में मुख्यमंत्री नियोजन पत्र देंगे.
दोनों विभाग द्वारा अभियंताओं का नियोजन कर उनका पदस्थापन भी कर दिया गया है. नियोजन पत्र के साथ पदस्थापन पत्र भी मिलेगा. इसके बाद सहायक अभियंता संबंधित जगह पर अपना योगदान देंगे. कार्यशाला में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी उपस्थित रहेंगे.