Advertisement
पटना : एक सप्ताह में सभी 75 वार्डों की हर गली तक पहुंच जायेगी कचरा उठाने वाली गाड़ी
पटना : मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद मंगलवार से नगर निगम डोर टू डोर कचरा उठाव का कार्यक्रम शुरू कर देगा. मगर निगम को सभी 75 वार्डों के सभी सड़कों व गलियों में अपने संसाधन ले जाकर कचरा उठाव करने में लगभग एक सप्ताह का समय लगने की संभावना है. उप नगर आयुक्त विशाल आनंद […]
पटना : मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद मंगलवार से नगर निगम डोर टू डोर कचरा उठाव का कार्यक्रम शुरू कर देगा. मगर निगम को सभी 75 वार्डों के सभी सड़कों व गलियों में अपने संसाधन ले जाकर कचरा उठाव करने में लगभग एक सप्ताह का समय लगने की संभावना है. उप नगर आयुक्त विशाल आनंद ने बताया कि ऑटो टीपर, डस्टबीन से लेकर अन्य संसाधनों की खरीद की जा चुकी है.
अगले एक सप्ताह में लगभग 40 करोड़ की लागत वाले संसाधन नगर निगम के काम के लिए आ रहे हैं. जिन्हें हर घर कचरा उठाव में लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में कचरा उठाव का कार्यक्रम सुबह छह बजे से लेकर दोपहर में जब तक कचरा उठाव पूरा नहीं हो जाये, तब तक चलेगा. वहीं संसाधन आने के बाद निगम की कोशिश है कि सुबह छह बजे से दस बजे तक कचरा कलेक्शन का काम पूरा कर लिया जाये. वहीं सोमवार को भी मुख्यमंत्री ने 60 ऑटो टीपर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
सड़क पर आकर देना होगा कचरा
नगर निगम इस बार जो कचरा कलेक्शन का काम कर रहा है, इसमें निगम के कर्मचारी डोर टू डोर कचरा लेने नहीं जायेंगे. उप नगर आयुक्त ने बताया कि ये योजना पहले फेल हो चुकी है. इसलिए सफाई में बेहतर काम करने वाले अन्य शहरों की तरह निगम की कोशिश है कि कचरा वाली गाड़ी सड़क से लेकर मुहल्लों की सभी गलियों तक पहुंच जाये. कचरा कलेक्शन का काम के लिए निगम की गाड़ी गाना बजाते या सिटी बजाते हुए आपके घर के सामने से गुजरेगी. लोगों को अपने स्तर से ध्यान में रख कर गाड़ी में अपना कचरा डालना होगा.
सफाई कर्मियों कीगुणवत्ता में सुधार
सफाई कर्मियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए भी काम किया रहा है. कर्मियों को खादी की वर्दी दी जायेगी. वहीं दस लाख रुपये नगर निगम से व 15 लाख रुपये बैंक से दुर्घटना व मेडिक्लेम की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा कर्मियों के परिवार के शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं के लिए निगम ने यूएन की संस्था यूएनएफपीए के साथ एकरारनामा भी किया है.
नहीं लगेगा पैसा
निगम की योजना है कि डोर
टू डोर कचरा उठाव के बदले
प्रति हाउस होल्ड 30 रुपये प्रति माह की दर से लिया जाये,
लेकिन फिलहाल जब तक पूर्ण रूप से कचरा कलेक्शन का
काम शुरू नहीं हो जाता, नगर निगम कचरे का का पैसा नहीं लेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement