Advertisement
पटना : प्रदेश में हर 10 में 3 मरीजों के दांत टेढ़े, इलाज संभव
पटना ऑर्थोडोंटिक स्टडी ग्रुप की ओर से सेमिनार का आयोजन पटना : पटना सहित पूरे बिहार में इन दिनों दांतों के टेढ़ापन की समस्या अधिक बढ़ गयी है. पटना डेंटल कॉलेज में रोजाना दर्जनों मरीज इस तरह के आते हैं. बिहार में हर 10 में 3 मरीज दांत के टेढ़ेपन के शिकार होते हैं. खासकर […]
पटना ऑर्थोडोंटिक स्टडी ग्रुप की ओर से सेमिनार का आयोजन
पटना : पटना सहित पूरे बिहार में इन दिनों दांतों के टेढ़ापन की समस्या अधिक बढ़ गयी है. पटना डेंटल कॉलेज में रोजाना दर्जनों मरीज इस तरह के आते हैं. बिहार में हर 10 में 3 मरीज दांत के टेढ़ेपन के शिकार होते हैं. खासकर लड़कियां काफी परेशान होती है. जबकि, इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है.
यह कहना है पटना ऑर्थोडोंटिक स्टडी ग्रुप के सचिव डॉ ज्योतिर्मय सिंह का. पटना ऑर्थोडोंटिक स्टडी ग्रुप की ओर से रविवार को गांधी मैदान स्थित एक होटल में दांत व जबड़ों के टेढ़ापन पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर डॉ ज्योतिर्मय सिंह ने कहा कि दांतों का टेढ़ापन, दांतों का बाहर की ओर निकल जाना, जबड़ा में टेढ़ा हो जाने के कारण चेहरे में विकृति आदि ऐसी परेशानियां हैं जिसे ऑर्थोडोंटिक्स के माध्यम से पूरी तरह ठीक किया जा सकता है.
डेंटल सर्जन डॉ राजीव लाल ने कहा कि टेढ़े-मेढ़े दांतों की वजह से दांतों की अन्य परेशानियां भी होती हैं. इसकी वजह से मुंह से बदबू, दांतों में सड़न, मसूढ़ों से खून आना व सांस लेने में परेशानी होती है. वहीं, दिल्ली से आये डॉ संजय लाभ ने कहा कि टेढ़ेपन जैसे विकृतियों के उपचार में विशेषज्ञता की जरूरत होती है. अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है.
उन्होंने कहा कि दांतों की देखभाल के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. प्रदेश में डेंटल डॉक्टरों की संख्या में काफी इजाफा भी हुआ है. उन्होंने कहा कि पटना ऑर्थोडोंटिक्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 2015 में पटना ऑर्थोडोंटिक स्टडी ग्रुप का गठन किया गया था. ग्रुप के सदस्यों ने दंत रोग से बचाव को लेकर जागरूक किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement