Advertisement
पटना : चुनाव से पहले तेजस्वी करेंगे महारैली, चुनाव बाद शादी
पटना : राजद और विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव के लिए 2019 का लोकसभा चुनाव टर्निंग प्वाइंट होगा. तेजस्वी चुनाव से पहले दिसंबर में पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली करेंगे. इसमें विपक्षी दलाें को भी शामिल किया जायेगा. यह रैली महागठबंधन का सर्वमान्य नेता तेजस्वी हैं, इस स्वीकारोक्ति का पैगाम […]
पटना : राजद और विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव के लिए 2019 का लोकसभा चुनाव टर्निंग प्वाइंट होगा. तेजस्वी चुनाव से पहले दिसंबर में पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली करेंगे. इसमें विपक्षी दलाें को भी शामिल किया जायेगा.
यह रैली महागठबंधन का सर्वमान्य नेता तेजस्वी हैं, इस स्वीकारोक्ति का पैगाम देने वाली होगी. वहीं, लोकसभा चुनाव के बाद तेजस्वी जीवन से जुड़ा फैसला लेंगे. यानी शादी के बंधन में बंधेंगे. सियासी और औद्योगिक घरानों से रिश्ते आ रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने नया ट्रेंड शुरू करते हुए रविवार को अपने सरकारी आवास पांच देश रत्न मार्ग पर केवल प्रिंट मीडिया के पत्रकारों के साथ औपचारिक मुलाकात की. इसमें सियासी और निजी घटनाओं को लेकर खुलकर बात की.
उन्होंने कहा कि छह अक्तूबर के बाद वह संविधान बचाओ न्याय यात्रा का दूसरा चरण शुरू करेंगे. यह गोपालगंज से शुरू होगी आैर पटना तक पहुंचेगी.
साथी दल जितनी सीटों की मांग कर रहे हैं, वह व्यावहारिक नहीं
तेजस्वी ने कहा कि राजद राज्य और जिला स्तर के चुनाव प्रभारियों की सूची एक-दो दिनों में जारी कर देगा. महागठबंधन के साथ रिश्तों को प्रभावित करने वाले सवालों का सीधे जवाब नहीं दिया, लेकिन इतना संकेत जरूर दिया कि साथी दल जितनी सीटों की मांग कर रहे हैं, वह व्यावहारिक नहीं है. कांग्रेस, हम और वाम दल अपनी जीत की क्षमता से टिकट मांगेगे तो राजद खुशी से त्याग करेगा.
यह भी संकेत दिया कि पार्टी ने पूरी तरह से सांसद पप्पू यादव को बाहरी मान लिया है. पिछली बार की तरह उनको इस बार टिकट नहीं दिया जायेगा. यदि महागठबंधन के किसी घटक दल से टिकट मिलता है तो भी राजद समर्थन नहीं करेगा. पिता की सेहत को लेकर कहा कि लालू जी छोटी जगह में होने के कारण असहज हैं. उनका स्वास्थ्य चिंताजनक है.
विकास होगा राजद का चुनावी एजेंडा तेजस्वी ने कहा कि विकास ही राजद का चुनावी एजेंडा होगा. वे चाहेंगे कि बिहार में तमिलनाडु और दिल्ली की तरह स्वास्थ्य और शिक्षा की योजनाएं चलें. दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक योजना उनको प्रभावित करती है. वे चाहते हैं कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एससी-एसटी, ओबीसी, ईबीसी के लिए स्कॉलरशिप हो. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड भी हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement