21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आर्मोरर पुरुषोत्तम के दो साले भी जांच के दायरे में

सप्लाई मामले में मुंगेर और जबलपुर पुलिस की कार्रवाई तेज पटना : सीओडी से एके-47 की सप्लाई मामले में बिहार की मुंगेर पुलिस और मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस तेजी से कार्रवाई में जुट गयी है. मुंगेर पुलिस ने बिहार में कई जगह दबिश दिया है. पुलिस को इनपुट मिला था अपराधी गैंग के अलावा नक्सली […]

सप्लाई मामले में मुंगेर और जबलपुर पुलिस की कार्रवाई तेज
पटना : सीओडी से एके-47 की सप्लाई मामले में बिहार की मुंगेर पुलिस और मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस तेजी से कार्रवाई में जुट गयी है. मुंगेर पुलिस ने बिहार में कई जगह दबिश दिया है. पुलिस को इनपुट मिला था अपराधी गैंग के अलावा नक्सली संगठन को भी हथियार की सप्लाई दी गयी है.
इसके बाद से ही बेची गयी एके-47 की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. पुलिस ने इमरान और शमशेर की निशानदेही पर गया और दरभंगा में छापेमारी की है. गया में नक्सली संगठनों के पास एके-47 होने की जानकारी मिली थी. इसी आधार पर छापेमारी की गयी है. हालांकि पुलिस अभी कुछ हासिल नहीं कर पायी है. वहीं अपराधी गैंग भी पुलिस के निशाने पर हैं. खास करके मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर कुमार सिंह की हत्या के बाद पुलिस की छानबीन तेज हो गयी है.
हत्या में जिस तरह से एके-47 का प्रयाेग किया गया है, इससे साफ है कि जो सीओडी से 70 एके-47 की सप्लाई की बात कही जा रही थी वह सही है. छोटे अपराधी गैंग के पास भी यह अाधुनिक हथियार पहुंच चुकी है. जिससे अासानी सुपारी किलर हाईप्रोफाइल मर्डर को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई दरभंगा आैर गया के अलावा झारखंड व पश्चिम बंगाल में भी चल रही है.
आर्मोरर के दोनों साले पुलिस के टारगेट पर : जबलपुर पुलिस को छानबीन के दौरान यह पता चला है कि गिरफ्तार हो चुके सीओडी से रिटायर्ड आर्मोरर पुरुषोत्तम रजक के दो साले भी सेना में हैं. इसमें एक सगा साला है और दूसरा दूर के रिश्ते का.
इसमें एक यूपी के बरेली में तैनात है जबकि दूसरा राजस्थान में. जबलपुर की क्राइम ब्रांच ने सेना के दाेनों जगह के यूनिट हेड को पत्र लिखकर पुरुषोत्तम के दोनों की जानकारी मांगी है. बता दें कि पुरुषोत्तम मुख्य रुप से शहडाेल का रहने वाला है. बचपन में ही रीवा अपने मामा के घर चला गया था. वहीं रहने के दौरान उसकी शादी चंद्रावती से हुई. पुरुषोत्तम जबलपुर सीओडी में तैनात था. सुरेश ठाकुर के साथ वह मिलकर एके-47 के पुर्जों को घर लाकर हथियार को एसेंबल करता था.
छह राज्यों की पुलिस कर रही है मामले की पड़ताल
जबलपुर सीओडी से एके-47 की सप्लाई का मामला सामने आने के बाद इसके तार छह राज्यों से जुड़ गये हैं. इसमें मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, पंजाब, झारखंड शामिल है. सभी छह राज्यों की पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. वहीं गृह मंत्रालय ने संबंधित राज्यों से रिपोर्ट भी मांगी है.
दरअसल यह मामला एनआईए के हाथ में जाने वाला है, इसलिए सभी राज्यों से रिपोर्ट तलब की जा रही है. जिस तरह से सीओडी और सेना के कुछ पदाधिकारियों की लापरवाही सामने आयी है उससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि कहीं न कहीं मिलीभगत है. फिलहाल छानबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें