Advertisement
पटना : गांधी मैदान-दीघा रूट पर चलने लगीं नगर सेवा की तीन बसें
इस क्षेत्र के लोगों को भी सस्ता पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिल सकेगा, परिवहन मंत्री ने दिखायी झंडी पटना : नगर सेवा में शामिल होने से गांधी मैदान दीघा रूट रह गया था. नगर सेवा के नवसृजित गांधी मैदान दीघा रूट पर बसों को हरी झंडी दिखाते हुए परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने आगे कहा कि […]
इस क्षेत्र के लोगों को भी सस्ता पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिल सकेगा, परिवहन मंत्री ने दिखायी झंडी
पटना : नगर सेवा में शामिल होने से गांधी मैदान दीघा रूट रह गया था. नगर सेवा के नवसृजित गांधी मैदान दीघा रूट पर बसों को हरी झंडी दिखाते हुए परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने आगे कहा कि स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया के आग्रह पर इस रूट में भी बीएसआरटीसी की नगर सेवा के बसों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. इससे इस क्षेत्र के लोगों को भी सस्ता पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिल सकेगा. इस अवसर पर परिवहन सचिव संजय अग्रवाल, डीटीओ अजय कुमार ठाकुर, बांकीपुर डिपो के डिविजनल मैनेजर अरविंद सिंह समेत परिवहन विभाग और बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे. मौके पर झंडी दिखाकर तीन बसों को रवाना किया गया.
गांधी मैदान से हांडी साहब के बीच 16 स्टॉपेज : रूट संख्या 666 के नाम से नवसृजित इस रूट की बस बांकीपुर डिपो से गोलघर, राजापुर पुल, एलसीटी घाट होते कुर्जी, सेंट माइकल, दीघा बाजार, नासिरीगंज, तकियापर और हांडी साहब जायेगी. गांधी मैदान से हांडी साहब के बीच 16 स्टॉपेज हैं. न्यूनतम किराया 5 रुपये और अधिकतम किराया 14 रुपये रखा गया है. आने जाने वाले को हर 30 मिनट पर बसें उपलब्ध होंगी.
जल्द शुरू होगी दिल्ली के लिए बस सेवा
मौके पर परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि पटना से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करने का प्रयास हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार से भी इस संदर्भ में उनकी बात होनी है और जल्द ही इसकी शुरुआत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement