Advertisement
पटना :परीक्षा केंद्र में कलम भी नहीं ले जा सकेंगे अभ्यर्थी
कारा मिश्रक, प्रमंडलीय राजभाषा अनुदेशक व चालक पद के लिए परीक्षा पटना : बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रविवार ( 23 सितंबर) को कारा मिश्रक, प्रमंडलीय राजभाषा अनुदेशक एवं चालकों की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा के लिए यहां 31 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में […]
कारा मिश्रक, प्रमंडलीय राजभाषा अनुदेशक व चालक पद के लिए परीक्षा
पटना : बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रविवार ( 23 सितंबर) को कारा मिश्रक, प्रमंडलीय राजभाषा अनुदेशक एवं चालकों की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा के लिए यहां 31 केंद्र बनाये गये हैं.
परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 12:15 बजे तथा एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक परीक्षा चलेगी. कदाचार रहित, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, व्रज वाहन, अग्निशमन तथा एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाये गये हैं. परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए घड़ी, कलम ले जाने पर रोकपरीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों में कलम, घड़ी, केलकुलेटर, मोबाइल, पेजर एवं संवाद उपकरणों को लेकर नहीं
जायेंगे.
सिर्फ एडमिट कार्ड लेकर केंद्र पर जायेंगे छात्र
अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में सिर्फ एडमिट कार्ड लेकर जायेंगे और वही वापस लेकर लौटेंगे. सभी परीक्षार्थियों की बुकलेट वीक्षक के कमरे में ही सील हो जायेगी. परीक्षा प्रारंभ होने से डेढ़ घंटा पहले सभी सभी अभ्यर्थी एवं परीक्षा कार्य में लगे सभी कर्मियों की गहन तलाशी ली जायेगी. परीक्षा को लेकर शनिवार को दंडाधिकारियों व प्रेक्षकों ने संबंधित केंद्रीधीक्षक व वीक्षकों के साथ केंद्रों की समीक्षा की. सभी केंद्रों पर फ्रिसकिंग (तलाशी) एवं गोपनीय सामग्री आदान-प्रदान करने के लिए वीडियोग्राफी व्यवस्था भी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement