21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :निगम कर्मियों की सांकेतिक हड़ताल, हुई मारपीट

पटना : नगर निगम स्टाफ यूनियन के आह्वान पर शनिवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल हुई जिसमें सफाई कर्मचारियों ने यूनियन नेताओं का साथ नहीं दिया. इसको लेकर काम पर लगे सफाई कर्मियों के साथ यूनियन नेताओं ने मारपीट भी की. यह घटना नगर निगम के कंकड़बाग अंचल में हुई. निगम प्रशासन की मानें तो […]

पटना : नगर निगम स्टाफ यूनियन के आह्वान पर शनिवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल हुई जिसमें सफाई कर्मचारियों ने यूनियन नेताओं का साथ नहीं दिया. इसको लेकर काम पर लगे सफाई कर्मियों के साथ यूनियन नेताओं ने मारपीट भी की. यह घटना नगर निगम के कंकड़बाग अंचल में हुई. निगम प्रशासन की मानें तो कर्मियों की मांग पूरी कर देने के बाद भी यूनियन नेता हड़ताल कर रहे हैं. इसीलिए कर्मचारी साथ नहीं दे रहे हैं. वहीं यूनियन नेता कह रहे हैं कि मांगों की पूर्ति को लेकर बने प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं होने से वे हड़ताल कर रहे हैं.
कार्यपालक पदाधिकारी को देख भाग गये कई कर्मचारी : बता दें कि हड़ताल के दौरान कंकड़बाग अंचल कार्यालय के समीप एक दर्जन यूनियन नेता व कर्मी प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान अंचल की कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी कार्यालय पहुंचीं तो आधे से अधिक प्रदर्शनकारी कर्मी भाग खड़े हो गये. कार्यपालक पदाधिकारी धरना स्थल पर बैठे लोगों के पास गयीं और कर्मियों से पूछा कि जब मांग पूरी कर दी गयी है तो अब हड़ताल करने की जरूरत क्या है.
इस पर यूनियन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मांगें मान ली गयी हैं और इस संदर्भ में प्रस्ताव भी पारित है, लेकिन इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की जा रही है. यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि कर्मियों की मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुईं तो चार अक्तूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें