19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नेशनल एप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम पर कार्यशाला का आयोजन

पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को केंद्र सरकार की नेशनल एप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.चैंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कार्यशाला में आये सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य के प्रशिक्षण प्रदात्ता एजेंसियां, प्रतिष्ठानों, उद्योग अधिकाधिक […]

पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को केंद्र सरकार की नेशनल एप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.चैंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कार्यशाला में आये सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य के प्रशिक्षण प्रदात्ता एजेंसियां, प्रतिष्ठानों, उद्योग अधिकाधिक संख्या में शिक्षु -प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दें. इसके लिए केंद्र सरकार ने नेशनल एप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम की योजना प्रारंभ की है.
इसके तहत उद्योगों के द्वारा प्रशिक्षुओं को दी जा रही छात्रवृत्ति का 25 फीसदी केंद्र सरकार की ओर से दी जाती है जिससे कि अधिक से अधिक उद्यमी एप्रेन्टिसशिप स्कीम को अपना सकें. कार्यशाला में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, रिजनल डायरेक्टोरेट ऑफ एप्रेन्टिसशिप ट्रेनिंग एवं अमास स्कील वेंचर्स की ओर से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक नेशनल एप्रेन्टिसशिप प्रमोशन स्कीम क्या हैं और इससे कैसे नये प्रशिक्षुओं को तैयार किया जा सकता है जिससे कि उद्योगों को भी फायदा हो.
एवं युवाओं को अधिकाधिक रोजगार मिल सके की जानकारी दी गयी.
औद्योगिक प्रतिष्ठानों को इसमें कैसे ऑनलाइन पंजीयन होगा. इसके संबंध में भी विस्तार पूर्वक पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया गया.
नियोजन एवं प्रशिक्षण के निदेशक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आज के कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यह बताना है कि उद्योगों को शिक्षु प्रशिक्षण प्रदात्ताओं को प्रशिक्षण देने में क्या–क्या कठिनाई आती है. साथ ही उन्होंने बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से इस कार्य में सहयोग का अनुरोध किया. कार्यशाला में चैंबर के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल, महामंत्री अमित मुखर्जी, बीआईए के अध्यक्ष केपीएस केसरी, सीआईआई के पी के सिन्हा, एनएसडीसी के अनुभव सिन्हा, आरडीएटी के डी. बसाक, आरसी मंडल, अमास स्कील वेंचर के राजकुमार, आईटीसी, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल, रीगा सुगर मिल, कमफेड, गोदरेज, एचपीसीएल के प्रतिनिधियों मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें