पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार के सभी नागरिकों से अपील की है कि 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान से जुड़ें. 15 सितंबर की सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री इस अभियान की शुरुआत करेेंगे.
मोदी ने सभी पंचायत व जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि बिहार के सभी प्रखंडों, पंचायतों व गांवों में 15 सितंबर की सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के बाद 10.30 बजे से एक घंटा श्रमदान कर अपने-अपने गांवों व घरों की साफ-सफाई करें. शौचालय निर्माण में सहयोग करें और इस अभियान से जुड़ने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें.