Advertisement
पटना : ट्रेन व फ्लाइट छूटी, बस का इंतजार, यात्रियों को झेलनी पड़ी सबसे अधिक परेशानी
पटना : सोमवार को हुए भारत बंद के दाैरान सबसे अधिक परेशानी यात्रियों को झेलनी पड़ी. आवागमन की असुविधा को देखते हुए जिन लोगों के लिए यात्रा बहुत जरूरी नहीं था, उन्होंने अपनी यात्रा को स्थगित कर दिया जबकि जिनके लिए बहुत जरूरी था या जिन्होेंने पहले से टिकट और रिजर्वेशन ले रखा था, उनकी […]
पटना : सोमवार को हुए भारत बंद के दाैरान सबसे अधिक परेशानी यात्रियों को झेलनी पड़ी. आवागमन की असुविधा को देखते हुए जिन लोगों के लिए यात्रा बहुत जरूरी नहीं था, उन्होंने अपनी यात्रा को स्थगित कर दिया जबकि जिनके लिए बहुत जरूरी था या जिन्होेंने पहले से टिकट और रिजर्वेशन ले रखा था, उनकी बहुत फजीहत हुई.
इनमें बस, ट्रेन के साथ-साथ हवाई मार्ग से जाने वाले यात्री भी शामिल थे और 100 से अधिक लोगों की फ्लाइट छूट गयी.बांकीपुर और मीठापुर बस स्टैंड में बैठे रहे यात्री : वाहन नहीं मिलने से बस यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. बाहर से आने वाले यात्री जो सुबह मीठापुर और बांकीपुर बस स्टैंड में पहुंच गये थे, उनको घर तक जाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. दोपहर तक घर जाने के लिए वाहन के इंतजार में वे बस स्टैंड में बैठे रहे.
रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में छूटा पसीना : बंद के कारण रेल यात्रियों को भी बहुत परेशानी झेलनी पड़ी. आने-जाने की परेशानी को देखते हुए जिनका रिजर्वेशन नहीं था, उनमें से ज्यादातर लोगों ने अपनी यात्रा को रद्द कर दिया.
जिनका रिजर्वेशन था या जिन्हें किसी बेहद जरूरी काम से बाहर जाना था, उनकी फजीहत हुई. उनमें भी जिनके पास अपने वाहन थे, वे तो रास्ता बदलते हुए किसी तरह पटना जंक्शन तक पहुंच गये, लेकिन जिनके पास अपना वाहन नहीं था, उनके लिए यात्रा को जारी रखना असंभव हो गया.
जाम रहा चक्का, दोपहर दो बजे तक नहीं दिखे वाहन
पटना में सुबह से दोपहर दो बजे तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सड़कोंपर बिल्कुल नहीं दिखा. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कस फेडरेशन समेत विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियनों द्वारा बंद को समर्थन देने से बस और ट्रक जैसे भारी वाहनों के साथ-साथ टैक्सी, आॅटो रिक्शा और ई-रिक्शा सड़क से पूरी तरह गायब रहे.
छह बजे सुबह से ही दिखने लगी बंद समर्थकों की गतिविधियां : सुबह छह बजे से ही बंद समर्थकों की गतिविधियां शुरू हो गयी. पटना जंक्शन से मीठापुर बस स्टैंड तक के पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर बिहार मोटर्स ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश महासचिव राजकुमार झा के नेतृत्व में विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियनों के कार्यकर्ता सड़कों पर बंद कराते दिखे.
बांस-बल्ले से खींचकर डाकबंगला तक ले गये ऑटो : सुबह 10 बजे पटना जंक्शन से ऑटो चालकों ने जुलुस निकाला. इसमें छह ऑटो रिक्शा को बांस और बल्ले से खींचकर डाकबंगला तक ले जाया गया.
चार बजे तक बंद रही बीएसआरटीसी की सेवा : आवागमन बाधित किए जाने और तोड़-फोड़ की आशंका के मद्देनजर सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक नगर बस सेवा समेत लंबी दूरी की अपनी सेवाओं को भी बीएसआरटीसी ने बंद कर रखा था.
सड़क से पूरी तरह दूर रहीं मिनी बसें
पटना नगर मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन के महासचिव साहिल सिन्हा और अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में मिनी बस मालिकों ने भी बंद में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और वाहन चालकों से आह्वान कर उसे सफल बनाने में लगे रहे. बंद के दौरान प्राइवेट मिनी बस सड़कों से पूरी तरह दूर रहे.
एयरपोर्ट पर देर रात से ही बैठे रहे यात्री
जिन लोगों की फ्लाइट सोमवार सुबह और दोपहर की थी, उनमें से ज्यादातर लोग भारत बंद के कारण होने वाली परेशानी को देखते हुए रविवार देर रात या साेमवार अहले सुबह ही पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गये.
सुबह से ही एयरपोर्ट का केनोपी एरिया इनसे भरा हुआ था. जिन लोगों ने सुबह में एयरपोर्ट पहुंचने का प्रयास किया, उनको बहुत परेशानी झेलनी पड़ी. प्रमुख सड़कों पर मार्ग बाधित कर दिये जाने से एयरपोर्ट पहुंचने में देरी हुई, जिससे 100 से अधिक यात्रियों के फ्लाइट छूट गये.
40 ट्रेनों का परिचालन किया गया बाधित
भारत बंद के दौरान राजेंद्र नगर टर्मिनल पर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया, तो पटना जंक्शन, फुलवारी, दानापुर, गुलजारबाग, पटना साहिब और फतुहा स्टेशनों पर कई ट्रेनों को रोकना पड़ा.
दिल्ली से आने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस को पटना जंक्शन, दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस को पटना जंक्शन, कैपिटल एक्सप्रेस को गुलजारबाग और दिल्ली से आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को फुलवारीशरीफ में रोक गया. साथ ही शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद, पुनपुन-पोठही के बीच, तरेगना, बाढ़, टेकबिगहा, आरा, राजगीर, बिहारशरीफ-पावापुरी के बीच, दिनकर ग्राम, गुलजारबाग-पटना साहिब के बीच, बक्सर, बिहटा और पटना सिटी स्टेशनों पर 40 से अधिक एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रोका गया. इससे दोपहर तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.
रेल यात्री हुए परेशान
दानापुर रेल मंडल क्षेत्र के दर्जनों स्टेशनों पर 40 ट्रेनों को रोका गया. दिल्ली से राजेंद्र नगर आने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस को पटना जंक्शन से राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचने में एक घंटा लग गया. वहीं, श्रमजीवी एक्सप्रेस 45 मिनट की देरी से जंक्शन पहुंची. प्रदर्शन के दौरान विक्रमशिला एक्सप्रेस, पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी, संघमित्रा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें बाधित रही. इनसे रेल यात्री परेशान रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement