Advertisement
पटना : सपा 27 को निकालेगी किसान और साइकिल मार्च
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पार्टी ने तीसरे चरण में 27 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में किसान व साइकिल मार्च आयोजित होगा. आंदोलन जन समस्याओं से जुड़े 17 सूत्री मांगों को लेकर रखा गया है. पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में […]
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि पार्टी ने तीसरे चरण में 27 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में किसान व साइकिल मार्च आयोजित होगा. आंदोलन जन समस्याओं से जुड़े 17 सूत्री मांगों को लेकर रखा गया है.
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि भू-राजस्व लगान व मालगुजारी में राज्य सरकार के तुगलकी आदेश से बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ,समर्थन मूल्य नहीं मिलने, डीजल व पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि सहित अन्य मुद्दे शामिल है.
यदि समय रहते राज्य सरकार व केंद्र सरकार गंभीरता से विचार नहीं करेगी तो अगले माह अक्तूबर में ‘जेल भरो आंदोलन’ भी चलाया जायेगा. प्रेस काॅन्फ्रेंस में प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रामधनी सिंह, प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी भगवान प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement