Advertisement
बिहटा : नाबालिग छात्रा घर से लापता, मिला पर्चा
बिहटा : रविवार को बिहटा के स्वामी सहजानंद कॉलोनी के पास स्थित अरबिंद नट की पुत्री सह वर्ग नौ की छात्रा रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी. वहीं, लड़की के कमरे से मिला एक धमकी भरा पत्र को पढ़ते ही परिजनों में कोहराम मच गया. छात्रा के पिता अरबिंद नट ने बिहटा थाने में अज्ञात […]
बिहटा : रविवार को बिहटा के स्वामी सहजानंद कॉलोनी के पास स्थित अरबिंद नट की पुत्री सह वर्ग नौ की छात्रा रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी. वहीं, लड़की के कमरे से मिला एक धमकी भरा पत्र को पढ़ते ही परिजनों में कोहराम मच गया. छात्रा के पिता अरबिंद नट ने बिहटा थाने में अज्ञात अपराधियों के द्वारा पुत्री का अपहरण कर लेने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए छात्रा की बरामदगी और अपराधी की गिरफ्तारी में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार बीती रात स्वामी सहजानंद कॉलोनी निवासी अरबिंद नट अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था. रविवार की अहले सुबह उठा तो देखा कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री सह वर्ग नौ की छात्रा सुजाता कुमारी घर से लापता है. खोजबीन के दौरान उसके बेड के ऊपर दीवार में एक पर्चा साटा हुआ था. पर्चा में लिखा था कि तुम्हारे पुत्र की हत्या करने के लिए घर में घुसे थे, लेकिन तुम्हारा बेटा घर में नहीं मिला, इसलिए तेरी बेटी को उठाकर ले जा रहे हैं और इसकी हत्या कर गंगा नदी में फेंक देंगे.
पर्चा पढ़ने के बाद अरबिंद आनन-फानन में परिजनों की उठाकर घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को सूचित किया. वहीं, इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement