Advertisement
पटना : विवि देखें कि कॉलेज मान्यता की शर्तें पूरी करते हैं या नहीं
पटना : राजभवन ने सूबे में मौजूद सभी विश्वविद्यालयों को कहा है कि वे निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले कॉलेजों को ही मान्यता दी जाये. इन कॉलेजों का समुचित तरीके से निरीक्षण किया और तमाम शर्तों की जांच की जाये. इससे संबंधित रिपोर्ट राजभवन को भी भेजी जाये. गुरुवार को राजभवन के सभागार में […]
पटना : राजभवन ने सूबे में मौजूद सभी विश्वविद्यालयों को कहा है कि वे निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले कॉलेजों को ही मान्यता दी जाये. इन कॉलेजों का समुचित तरीके से निरीक्षण किया और तमाम शर्तों की जांच की जाये. इससे संबंधित रिपोर्ट राजभवन को भी भेजी जाये. गुरुवार को राजभवन के सभागार में सभी विश्वविद्यालयों के निरीक्षकों की विशेष बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्धारित कैलेंडर के अनुसार ही कॉलेजों को स्वीकृति प्रदान के मामलों की हर तरह से जांच कर इन्हें संबद्धता प्रदान की जाये. इसके लिए विश्वविद्यालयों की तरफ से समय सीमा का निर्धारण करके इसका निष्पादन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ऐसे मामलों का निपटारा पूरी पारदर्शिता और नियमानुसार करना चाहते हैं. जो कॉलेज सभी नियमों को पूरा करते हैं, सिर्फ उन्हें ही मान्यता प्रदान किया जाये.
बीएड पोस्ट एप्स से ऑनलाइन रिपोर्टिंग हो
विवेक कुमार सिंह ने कहा कि कुलपतियों के नेतृत्व में कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, वित्तीय परामर्शी, बीएड पोस्ट एप्स और कॉलेज रिपोर्टिंग के नोडल पदाधिकारियों तथा विश्वविद्यालय निरीक्षकों को एक टीम के रूप में काम करते हुए सार्थक परिणाम देने की जरूरत है.
तभी सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों का हर तरह से विकास हो पायेगा. इस दौरान निर्देश दिया गया कि सभी बीएड कॉलेजों की बीएड पोस्ट एप्स के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्टिंग करायी जाये. छात्रों की उपस्थिति और फोटोग्राफ समेत अन्य सभी जरूरी सूचनाएं निरीक्षकों को मुहैया करवाने का निर्देश दिया गया.
इस दौरान यह भी कहा गया कि एफ्लिएटेड कॉलेजों, बीएड कॉलेजों समेत अन्य का एक साथ निरीक्षण कराया जाये और इससे संबंधित रिपोर्ट कुलपति या कुलसचिव को उपलब्ध कराये. शिक्षक-छात्र उपस्थिति, पुस्तकालय, प्रयोगशाला समेत अन्य स्थिति के बारे में प्रतिवेदन निरीक्षण के बाद उपलब्ध कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement