18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रक्षाबंधन पर दो घंटे की चेकिंग में 64 गिरफ्तार, 300 लीटर शराब बरामद

पटना : पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी के आदेश पर पूरे राज्य में रविवार काे रक्षाबंधन पर दो घंटे तक चली विशेष चेकिंग में 64 अपराधी गिरफ्तार किये गये. 330.75 लीटर शराब जब्त की गयी. अवैध हथियार, कारतूस के अलावा लूट और चोरी हुए वाहन भी बरामद हुये हैं. यातायात के नियमों का पालन न करने […]

पटना : पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी के आदेश पर पूरे राज्य में रविवार काे रक्षाबंधन पर दो घंटे तक चली विशेष चेकिंग में 64 अपराधी गिरफ्तार किये गये. 330.75 लीटर शराब जब्त की गयी. अवैध हथियार, कारतूस के अलावा लूट और चोरी हुए वाहन भी बरामद हुये हैं. यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों से पुलिस ने 8.76 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला है.
मुख्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आठ जिलों में चेकिंग का परिणाम जीरो रहा. राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये डीजीपी ने सभी 44 पुलिस जिलों में त्योहार पर विशेष चेकिंग करने के निर्देश दिये थे.
शाम चार बजे से छह बजे तक चली चेकिंग के दौरान पटना पुलिस को सबसे अधिक सफलता मिली. पुलिस ने 23 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया.
चोरी व लूटे गये 34 वाहन जब्त किये. 56.43 लीटर शराब बरामद हुई. दरभंगा पुलिस जुर्माना वसूली में सबसे आगे रही. यहां यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों से 139600 रुपये जुर्माना लिया गया. सारण में बालू से लदे दो ट्रक जब्त किये गये.
इन जिलों में चेकिंग का नतीजा शून्य :
पुलिस मुख्यालय ने विशेष वाहन चेकिंग को लेकर जो रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है है उसके अनुसार आठ जिलों में विशेष चेकिंग का नतीजा सिफर रहा. जहानाबाद, सीतामढ़ी, बगहा, कटिहार, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, रेल पटना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग में हुई कार्रवाई शून्य दर्ज है.
चेकिंग में मिली सफलता
वांछितों की गिरफ्तारी : 64, चोरी /लूटे गये दो पहिया वाहनों की जब्ती: 98,
चोरी /लूटे गये तीन- चार पहिया वाहनों की जब्ती: 5, अवैध कारतूस : 30, शराब : 330.735 लीटर, दो मैगजीन,
दो : बालू लदे ट्रक, दो मोबाइल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें