Advertisement
पटना : वृक्षों को राखी बांध पर्यावरण रक्षा का संकल्प दोहराया
पटना : राजधानी वाटिका (इको पार्क) में ‘बिहार वृक्ष रक्षा दिवस’ पर पेड़ों को रक्षा सूत्र बांध कर उपमुख्यमंत्री ने वृक्षों व पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दोहराया. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ यहां पहुंचे थे. 2012 से प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के मौके पर आयोजित हो रहे इस समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी […]
पटना : राजधानी वाटिका (इको पार्क) में ‘बिहार वृक्ष रक्षा दिवस’ पर पेड़ों को रक्षा सूत्र बांध कर उपमुख्यमंत्री ने वृक्षों व पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दोहराया.
वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ यहां पहुंचे थे. 2012 से प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के मौके पर आयोजित हो रहे इस समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एक अगस्त से शुरू वन महोत्सव के दौरान पर्यावरण व वन तथा ग्रामीण विकास विभाग ने डेढ़ करोड़ लक्ष्य के विरुद्ध अब तक क्रमश 83 व 33 लाख पौधारोपण किया है. शेष बचे 34 लाख पौधे भी 31 अगस्त तक लगा दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि पौधारोपण में रूचि लेने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को पांच अक्तूबर डाॅल्फिन दिवस पर सम्मानित किया जायेगा.
वहीं, लोक जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सभी बिहार वासियों को रक्षाबंधन त्योहार पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement