पटना : आयुष मेडिकल एसोसिएशन ने सरकार से पूछा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 16 मार्च को आयुर्वेद पर्व की अवसर पर सूबे में संविदा पर बहाल आयुष चिकित्सकों को भी एमबीबीएस डॉक्टरों के समान वेतन देने की घोषणा की थी. अब तक इसका लाभ आयुष चिकित्सकों को नहीं मिल रहा है. साढ़े पांच महीने के बाद भी आयुष चिकित्सकों के वेतनमान में बढ़ोतरी नहीं होने से आयुष चिकित्सकों में असंतोष है.
सरकार यह बताये की आयुष चिकित्सकों को एमबीबीएस के सामान वेतन कब से देना शुरू करेगी. रविवार को आयुष मेडिकल एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ मधुरेंदु पांडेय ने बताया कि आयुष चिकित्सकों की हित की बात जब भी की जाती है तो विभागीय मंत्री व अधिकारी द्वारा प्रावधान न होने की बात कह मुद्दे को टाल दिया जाता है. व्यथित आयुष चिकित्सकों ने कहा कि सरकार अपने राजनीतिक लाभ के लिए मनमाफिक कोई भी निर्णय कैबिनेट में पास करा लेती है.