Advertisement
पटना : फ्रेजर रोड से इनकम टैक्स चौराहे तक 40 भवनों में पार्किंग नहीं
अवैध निर्माण के बाद अब सड़क पर पार्किंग करने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठान प्रशासन के निशाने पर पटना : शहर में सड़क पर से अतिक्रमण हटाने के अभियान के बाद प्रशासन अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई शुरू कर चुका है. अब शहर की प्रमुख सड़क मसलन फ्रेजर रोड में सड़क के दोनों तरफ भवनों की नापी […]
अवैध निर्माण के बाद अब सड़क पर पार्किंग करने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठान प्रशासन के निशाने पर
पटना : शहर में सड़क पर से अतिक्रमण हटाने के अभियान के बाद प्रशासन अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई शुरू कर चुका है. अब शहर की प्रमुख सड़क मसलन फ्रेजर रोड में सड़क के दोनों तरफ भवनों की नापी करायी जा रही है.
शनिवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने सुबह साढ़े 10 बजे से लेकर गांधी मैदान के होटल मौर्या से डाकबंगला चौराहा होते हुए पटना जंक्शन गोलंबर पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गयी. इस दौरान डीएम की मौजूदगी में सड़क पर लगे होर्डिंग-बैनर पोस्टर भी हटाये गये.
वहीं अवैध निर्माण के अलावा अब प्रशासन की नजर ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर है, जिनकी अपनी पार्किंग नहीं है या जिन्होंने सड़क पर अतिक्रमण कर पार्किंग बना रखी है. एसडीओ सुहर्ष भगत ने बताया कि पूरे फ्रेजर रोड से लेकर इनकम टैक्स तक दोनों तरफ 40 प्रतिष्ठानों की सूची तैयार की गयी है. जिनके पास अपनी पार्किंग नहीं है.
उनको अब नोटिस दिया जा रहा है. इन पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ प्रतिष्ठान बंद भी कराया जा सकता है. गौरतलब है कि शहर के पटना सदर व पटना सिटी इलाके में ऐसे 34 प्रतिष्ठानों को शुक्रवार को नोटिस जारी की जा चुकी है. अब फ्रेजर रोड के बाद बोरिंग रोड में भी बगैर पार्किंग वाले प्रतिष्ठानों की सूची तैयार की जा रही है.
पुलिस ने खदेड़ा, बस मालिक गिरफ्तार
जक्कनपुर थाने के मीठापुर बस स्टैंड में एक नंबर गेट पर शनिवार को अतिक्रमण हटाने आयी टीम से कुछ बस मालिक भिड़ गये. इस दौरान उन लोगों ने हंगामा करते हुए अतिक्रमण अभियान में व्यवधान डाला. पुलिस ने पहले तो सभी को समझाया और जब लोग नहीं माने तो खदेड़ दिया.
पप्पू लग्जरी बस मालिक ने अपनी बस को वहां से नहीं हटाया था. पुलिस ने बस को जब्त करने के साथ ही बस मालिक मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. टीम के बयान पर उनके खिलाफ जक्कनपुर थाने में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बस मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया जायेगा.
क्या है मामला : अतिक्रमण हटाने के लिए टीम शनिवार को मीठापुर बस स्टैंड में गेट नंबर एक पर पहुंची. पप्पू लग्जरी ट्रेवल्स की एक बस वहां खड़ी थी और उसके मालिक मनोज कुमार सिंह मौजूद थे.
टीम ने जैसे ही अपना काम शुरू किया, वैसे ही मनोज कुमार सिंह व अन्य ने हंगामा शुरू कर दिया. अतिक्रमण हटाने से मना किया गया और क्रेन को रोक दिया गया. मामला बढ़ता देख कर पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लिया और वहां से सभी को खदेड़ दिया. हालांकि मनोज कुमार सिंह वहां से हटने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement