गया : बिहार के गया जिले के बुनियादगंज थाना अंतर्गत खजाहापुर मोड के समीप आज एक ट्रक के एक टाटा मैजिक वाहन से टकरा जाने से मैजिक वाहन पर सवार पांच लोगों के मरने और 12 अन्य के घायल होने की सूचना मिली है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गणेश कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि इलाज के लिये भेजे गये चार अन्य की भी मौत मगध मेडिकल कांलेज अस्पताल में होने की सूचना है.
उन्होने बताया कि दुर्घटना में घायल हुये अन्य लोगों का इलाज मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में जारी है. टाटा मैजिक पर सवार लोग विष्णुपथ मंदिर क्षेत्र से एक शादी समारोह में भाग लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अपने गांव बारागांव लौट रहे थे.