22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मुख्य सड़क पर रखे गैस पाइप से यातायात में आ रही बाधा

मुख्य सड़क पर एक लाइन से पाइप रख देने से कई जगह बहुत घट गयी है चौड़ाई पटना : पिछले एक महीने से राजधानी की मुख्य सड़कों पर गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने पाइप रख दिये हैं. इनको जमीन के नीचे ले जाना है, जहां से इनके माध्यम से नेचुरल गैस की घरों तक […]

मुख्य सड़क पर एक लाइन से पाइप रख देने से कई जगह बहुत घट गयी है चौड़ाई
पटना : पिछले एक महीने से राजधानी की मुख्य सड़कों पर गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने पाइप रख दिये हैं. इनको जमीन के नीचे ले जाना है, जहां से इनके माध्यम से नेचुरल गैस की घरों तक आपूर्ति होगी.
लेकिन तेजी से पाइप लाइन को सड़क के नीचे बिछाने की बजाय पिछले एक महीने से ये यथावत पड़े हैं. मुख्य सड़क पर इनके फैले होने के कारण इससे ट्रैफिक परिचालन में बाधा आ रही है और रह-रह कर जाम लग रहा है. ट्रैफिक पुलिस इसके लिए कई बार गेल को लिख चुकी है. लेकिन बार-बार अल्टीमेटम के बाद भी गेल ने पाइप को अब तक नहीं हटाया है.
सड़क पर पाइप कहीं एक लाइन में रखी गयी है तो कहीं दो-तीन लाइन में. कुछ दिनों पहले तक पटना वीमेंस कॉलेज के सामने बेली रोड में व कई अन्य जगहों पर यह चार-पांच लाइन में भी थी, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के निर्देश पर अब इसे घटा कर कम कर दिया गया है.
मुख्य सड़क पर एक लाइन से पाइप रख देने की वजह से कई जगह इसकी चौड़ाई बहुत घट गयी है, खासकर वैसे जगहों पर जहां दो-तीन लाइन में पाइप रखी हुई है. सड़क की चौड़ाई अधिक घटने के कारण वहां से वाहनों को गुजरने में भी परेशानी हो रही है.
देर रात टकरा सकते हैं वाहन
पाइप रखे स्थलों के दोनों तरफ सुरक्षा के इंतजाम भी नदारद दिख रहे हैं. न तो इनकी बैरिकेडिंग की गयी है और न परावर्तक प्लेट लगाये गये हैं. इसकी वजह से दूर से ये पाइप नजर नहीं आते हैं और तेज गति से आते वाहन चालकों के इनसे टकराने की आशंका बनी हुई है. देर रात जब खाली सड़क देख वाहन सवार अपनी गति तेज कर देते हैं, ऐसी दुर्घटना की आशंका और भी अधिक हो जाती है.
गेल को फिर लिखेंगे पत्र
पटना ट्रैफिक पुलिस सड़क पर पाइप होने के कारण ट्रैफिक परिचालन में आ रही परेशानी को देखते हुए गेल को कई बार इसे सड़क से हटाने का निर्देश दे चुकी है. साथ ही, जहां काम शुरू हो गया है, वैसे स्थलों पर जल्द-से-जल्द काम पूरा करने को कहा गया है. लेकिन ट्रैफिक पुलिस के निर्देश का गेल पर अधिक असर नहीं पड़ा है. केवल वीमेंस कॉलेज के सामने और कुछ अन्य स्थलों पर पाइप लाइन को मुख्य सड़क से उठाकर फुटपाथ पर रख दिया गया है. न तो ऐसे स्थलों पर सुरक्षा बैरिकेड लगाये गये हैं और न ही सड़क सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी अन्य प्रबंध किये गये हैं.ट्रैफिक एसपी के पीएन मिश्र ने कहा कि गेल पाइप हटाने के लिए फिर से पत्र लिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें