Advertisement
पटना की चार जेलों में बंद 44 अपराधियों की सूची हुई तैयार
सूची में एमएलसी रीतलाल, बिंदु सिंह, अजय कानू समेत अन्य हार्डकोर क्रिमिनल शामिल, दूसरी जेल में होंगे शिफ्ट पटना : पटना के जेलों के बैरक में बैठकर आपराधिक सजिश रचने वाले हार्डकाेर क्रिमिनल सूचीबद्ध कर लिये गये हैं. डीआईजी के निर्देश पर एएसपी ऑपरेशन ने 44 अपराधियों की सूची तैयार की है. इसमें 33 अपराधी […]
सूची में एमएलसी रीतलाल, बिंदु सिंह, अजय कानू समेत अन्य हार्डकोर क्रिमिनल शामिल, दूसरी जेल में होंगे शिफ्ट
पटना : पटना के जेलों के बैरक में बैठकर आपराधिक सजिश रचने वाले हार्डकाेर क्रिमिनल सूचीबद्ध कर लिये गये हैं. डीआईजी के निर्देश पर एएसपी ऑपरेशन ने 44 अपराधियों की सूची तैयार की है. इसमें 33 अपराधी बेऊर जेल में बंद हैं. इसमें मुख्य रूप से एमएलसी रीतलाल यादव, दुर्गेश शर्मा, अजय कानू, विकास सिंह, बिंदु सिंह शामिल हैं.
इसके अलावा बाढ़, मसौढ़ी, दानापुर के जेल में बंद अपराधियों को भी चिह्नित कर लिया गया है. डीआईजी ने अपराधियों की सूची डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज को भेज दिया है. इन सभी अपराधियों को जल्द बिहार के दूसरे जेलों में शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये हैं. सूची में शामिल अपराधियों को गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बक्सर जेल में शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये हैं.
दरअसल हाल के दिनों में रंगदारी मांगे जाने को लेकर कई जगह फायरिंग की गयी थी. कुछ व्यवसायियों को धमकी भी दी गयी थी. इसमें बिहटा, दानापुर, मसौढ़ी, नौबतपुर समेत अन्य इलाके शामिल हैं जहां रंगदारी को लेकर मारपीट, फायरिंग हुई थी. इन मामलों की जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि बेऊर जेल में बंद अपराधी इस पूरे मामले का संचालित कर रहे हैं.बाहर मौजूद अपने गुर्गों को व्यवसायियों के पास भेजकर रंगदारी मांग रहे हैं.
सीसीटीवी के निगरानी में रखने के निर्देश
डीआईजी ने सूचीबद्ध किये गये अपराधियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने के बाद सभी को चौबीस घंटे सीसीटीवी कैमरे के नजर में रखने का निर्देश दिया है. इसके अलावा इनके सेल की प्रतिदिन भौतिक सत्यापन किया जाना है जिससे मोबाइल व अन्य वस्तुओं का उपयोग नहीं कर सकें. अपराधियाें से मिलने वालों का नाम-पता एकत्रित कर उन पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है. कोर्ट में ट्रायल के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश कराने की भी बात कही गयी है.
बेऊर जेल में बंद ये अपराधी होंगे दूसरे जेल में शिफ्ट
बिंदु सिंह, अजय कानू उर्फ अजय कुमार, रीतलाल यादव, दुर्गेश शर्मा, पंकज शर्मा उर्फ धर्मेंद्र शर्मा, सोनू सिंह,सिकंदर राय उर्फ सिकंदर यादव, अमित कुमार सिंह, विक्की मोबाइल, बबलू गोप, राजेश कुमार उर्फ नाकट गोप, मनीष कुमार, दीपक महतो उर्फ सितम, सुरेंद्र महतो, अजय शास्त्री उर्फ अजय पासवान, नंदन महतो, रंजीत उर्फ कालिया, रूपेश कुमार, लड्डू पटेल उर्फ विजय पटेल उर्फ पप्पू, नंदन कुमार, जेद अनवर, निशांत कुमार उर्फ निसु, शहनवाज उर्फ सानू, नीरज सिंह उर्फ शिवम सिंह, अंकित कुमार उर्फ हैप्पी, मनोज राय, निशु खान. नीरज सिंह, मोहम्मद तहमीद उर्फ सिम्मी उर्फ छिम्मी, विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की, नितिश कुमार उर्फ बिट्टू, रॉकी कुमार, पीके यादव उर्फ प्रेम कुमार उर्फ धनंजय यादव, कमलेश यादव, कुंदन सिंह.
विपुल शर्मा को मिल चुकी है जमानत : पुलिस ने जेल में बंद जिन अपराधियों की सूची तैयार की है. उनमें विपुल शर्मा का भी नाम है, जबकि सूत्रों का कहना है कि उसे 9 अगस्त को जमानत मिल गयी है. लेकिन पुलिस ने जेल शिफ्ट किये जाने वाले अपराधियों की सूची में उसे भी शामिल किया है. विपुल शर्मा नौबतपुर का रहने वाला है, उसकी नौबतपुर में धाक है.
डीआईजी ने डीएम
और एसएसपी को भेजी अपराधियों की सूची, दूसरी जेल में शिफ्ट करने का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement