18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालीगंज : महिला ने दो बच्चों संग नदी में लगायी छलांग

ग्रामीणों ने तीनों लोगों काे बचाया पालीगंज : सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चंढोस मठिया पुनपुन नदी पुल से शनिवार को महिला ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी. जैसे ही आसपास मौजूद लोगों की नजर महिला पर पड़ी. ग्रामीणों ने फौरन नदी में उतर कर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना […]

ग्रामीणों ने तीनों लोगों काे बचाया
पालीगंज : सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चंढोस मठिया पुनपुन नदी पुल से शनिवार को महिला ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी. जैसे ही आसपास मौजूद लोगों की नजर महिला पर पड़ी. ग्रामीणों ने फौरन नदी में उतर कर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना की जानकारी होते ही सिगोड़ी थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सौंपा.
जानकारी के अनुसार लालगंज सेहरा निवासी ललन मांझी की 24 वर्षीया बेटी बटूरी देवी की शादी फुलवारीशरीफ में हुई है, लेकिन मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह अपने मायके में ही रह रही थी. इसी बीच शनिवार को अपने चार वर्षीय पुत्र फेकन व दो वर्षीय पुत्र गरीबन को गोद में लेकर चंढोस माठिया स्थित पुनपुन नदी में पुल से छलांग लगा दी. जैसे ही ग्रामीणों की नजर उस पर पानी में कूदते पड़ी. लोगों ने तुरंत पानी से उसे बाहर निकाला.
वृद्ध महिला ने गंगा में लगायी छलांग, मौत : फतुहा. शहर के दरियापुर स्थित कटैयाघाट पर शनिवार की शाम 60 वर्षीया अज्ञात महिला ने गंगा में छलांग लगा दी. वृद्धा को डूबता देख आसपास के लोगों ने उसे निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ग्रामीणों की सूचना पर फतुहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो पायी थी.
बिहटा : बिहटा प्रखंड की अमहारा पंचायत में शुक्रवार की रात सांप के काटने से मां और बेटे की मौत हो गयी. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान अमहारा निवासी संजय उर्फ बबलू चौहान की 32 वर्षीया पत्नी सुधा देवी और उसके छह वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की जा रही है.
जानकारी के अनुसार संजय चौहान परिवार के साथ घर के एक कमरे में सो रहा था. रात्रि को करीब 11 बजे अचानक सुधा देवी की किसी कीड़े के काटने पर जब नींद खुली तो देखा कि जहरीला नाग उसे और उसके बेटे को काट कर कर भाग रहा है. घटना के बाद सभी लोगों ने पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें