Advertisement
फुलवारीशरीफ : सीमेंट दुकानदार पर फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए तीन बदमाश
दुकानदार का रंगदारी मांगे जाने की बात से इन्कार फुलवारीशरीफ : एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये तीन बदमाशों ने सीमेंट की दुकान खोलने के दौरान दुकानदार विष्णु देव यादव उर्फ मोहन यादव पर फायरिंग की. गोलीबारी में दुकानदार बाल- बाल बच गया. फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग दौड़े तब तक तीनों बदमाश गोली […]
दुकानदार का रंगदारी मांगे जाने की बात से इन्कार
फुलवारीशरीफ : एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये तीन बदमाशों ने सीमेंट की दुकान खोलने के दौरान दुकानदार विष्णु देव यादव उर्फ मोहन यादव पर फायरिंग की.
गोलीबारी में दुकानदार बाल- बाल बच गया. फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग दौड़े तब तक तीनों बदमाश गोली चलाते हुए भाग निकले. तीनों बदमाशों की करतूत आसपास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. यह घटना शनिवार की सुबह आठ बजे के आसपास गोपालपुर थाने के संपतचक नहर पर हुई.
इस संबंध में बाबा सीमेंट स्टोर के मालिक विष्णु देव यादव ने बताया कि अपने गांव बैरिया से रोज की तरह आठ बजे के आसपास दुकान खोलने के लिए मोटरसाइकिल से पहुंचा. मोटरसाइकिल को दुकान के सामने लगा कर जैसे ही दुकान खोलने लगा तो दक्षिण में स्थित दस फुट की दूरी पर बांउड्री के अंदर से एक बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी. अच्छी बात यह रही कि गोली उनके सिर के ऊपर से निकल गयी.
दुकानदार ने किसी तरह की रंगदारी मांगे जाने की बात या किसी से दुश्मनी से इन्कार किया है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के बदमाशों की करतूत कैद हो गयी है. बदमाशों की उम्र 20 से 22 साल के बीच बतायी जाती है. थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement