पटना: कदमकुआं थाने के बुद्ध मूर्ति गोलंबर स्थित अप्सरा होटल के पास अपार्टमेंट दीप लीला कॉम्प्लेक्स में लिफ्ट स्लिप हो गया और सीधे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरा. गनीमत रही कि लिफ्ट फस्र्ट फ्लोर से गिरा.
इसकी वजह से पांच लोग बाल-बाल बचे. घटना में लिफ्ट से नीचे उतर रहीं मां-बेटी को चोटें लगी हैं, जबकि उनके साथ रहे तीन अन्य लोगों को चोट नहीं आयी है.
लिफ्ट गिरने का मुख्य कारण ओवरलोडिंग होना बताया जा रहा है. घायल महिलाओं में तारा देवी व अंजू शामिल हैं. इन दोनों को इलाज के लिए बहादुरपुर पुल के समीप एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि अंजू कुछ दिन पहले अपने मायके आयी हुई थी. अपार्टमेंट के सचिव डॉ संजय कुमार ने बताया कि लिफ्ट में पांच लोग सवार थे और उनके साथ काफी सामान था. संभवत: इसी वजह से लिफ्ट स्लिप कर गया. गार्ड ने भी घटना के पीछे ओवरलोड बताया है. लिफ्ट में बिल्डर ने लोकल इलेवेटर लगा दिया है. इसके कारण कभी गेट बंद नहीं होता है, तो कभी कुछ समस्या होती है. इसकी जानकारी बिल्डर को भी दे दी गयी है. हालांकि सचिव ने यह भी कहा कि लिफ्ट का वार्षिक मेंटेनेंस ठीक से हो रहा है.
ज्यादातर अपार्टमेंट में लिफ्ट की स्थिति ठीक नहीं
आमतौर पर शहर में लगभग अपार्टमेंट की स्थिति कुछ ऐसी ही है, जहां लिफ्ट में मेंटेनेंस नहीं किया जाता है. समय होने के बाद उसमें समस्याएं बढ़ने लगती हैं. फिर भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जाता है. इसके कारण अन्य अपार्टमेंट में दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. लिफ्ट में मेंटेनेंस नहीं होने का ही नतीजा है कि बीच रास्ते में ही लिफ्ट रूक जाती है और लोगों के होश-हवास उड़ जाते हैं. जिस तरह से दीप लाला अपार्टमेंट में लिफ्ट गिरा है, इससे पता चलता है कि इसमें लोकल इलेवेटर का प्रयोग बिल्डर द्वारा किया गया है. इसके कारण यह पूरी तरह स्पष्ट है कि शहर के अन्य अपार्टमेंट में भी इस तरह के ही लोकल इलेवेटर लगाये गये हैं, जो जांच का विषय है.