Advertisement
पटना : समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, धान रोपाई की वास्तविक स्थिति का आकलन करे कृषि विभाग
पटना : मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया है कि वे हवाई सर्वे कर धान रोपाई की वास्तविक स्थिति का आकलन करें. कृषि विभाग के अधिकारी गांवों में जाएं और किसानों को समुचित सलाह दें. मौसम विभाग के आकलन के अनुसार धान की रोपाई यदि हो जाती है तो उसका बचाव […]
पटना : मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया है कि वे हवाई सर्वे कर धान रोपाई की वास्तविक स्थिति का आकलन करें. कृषि विभाग के अधिकारी गांवों में जाएं और किसानों को समुचित सलाह दें.
मौसम विभाग के आकलन के अनुसार धान की रोपाई यदि हो जाती है तो उसका बचाव भी हो जायेगा और आगे रबी की फसल की भी संभावना बेहतर होगी. वे मंगलवार को कम वर्षा से उत्पन्न स्थिति और बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कृषि विभाग के प्रधान सचिव ने उन्हें बताया कि प्रदेश के 10 जिलों में 75 प्रतिशत से कम धान रोपाई हुई है. मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि जिन जिलों में वर्षा की स्थिति कम है, प्रखंडवार धान रोपाई की क्या स्थिति है, उसका सर्वेक्षण कराएं.
उन्होंने कहा कि अगला दस दिन धान रोपाई के लिए काफी महत्वपूर्ण है. कृषि विभाग की यह कोशिश होनी चाहिए कि इस अवधि में अधिक से अधिक धान की रोपाई हो जाये.
उन्होंने कहा कि जिन 30 प्रखंडों में 50 प्रतिशत से कम धान की रोपाई के बारे में जानकारी दी गयी है, वहां विशेष नजर रखने की जरूरत है और धान के बदले वैकल्पिक फसल योजना के तहत जो फसल लगायी जा सकती है उसकी व्यवस्था की जाये. अगले 10 दिनों के बाद वर्षा की स्थिति, धान की रोपाई की स्थिति की जानकारी मिल जाने के बाद आगे की योजना बनायी जायेगी.
कम बारिश वाले जिलों पर रखें नजर
सीएम ने कहा कि सारण, वैशाली एवं मुजफ्फरपुर जिले में वर्षा की स्थिति अच्छी नहीं है. इस पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. जमुई जिले की भी स्थिति पर भी नजर रखनी होगी. कई जिलों में वर्षा की स्थिति सामान्य से कम है. किसानों को फसल चक्र के बारे में कृषि विभाग को प्रेरित करना चाहिए. अगर कृषि विभाग किसानों को स्थिति अनुसार फसल बुआई के लिए प्रेरित कर सके तो यह बहुत अच्छी बात होगी.
कई विभाग हुए शामिल : बैठक में मौसम विज्ञान, आपदा प्रबंधन, कृषि, जल संसाधन और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारी शामिल थे. इस दौरान सभी विभागों ने अपनी स्थिति मुख्यमंत्री के सामने स्पष्ट की. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि 21 अगस्त के बाद राज्य में वर्षा होने की संभावना है. सितंबर में सामान्य से थोड़ी अधिक बारिश होने की भी संभावना है.
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जिलावार वर्षा की स्थिति बतायी. कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने राज्य में धान रोपाई की जिलावार स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 75 प्रतिशत से कम धान रोपाई 10 जिले में हुई है. जल संसाधन विभाग ने नदियों के जलस्तर एवं नहरों में पानी की उपलब्धता की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement