Advertisement
पटना : कॉल डिटेल्स की जांच में जुटी है रेल पुलिस
पटना : तीन अगस्त को एनएमसीएच के समीप रेलवे ट्रैक पर रूपौली विधायक बीमा भारती के पुत्र दीपक की शव बरामद हुई थी. इस मामले में राजेंद्र नगर जीआरपी में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पटना रेल पुलिस ने प्राथमिकी के आलोक में रूपौली गयी और बीमा भारती के साथ साथ प्राथमिकी में […]
पटना : तीन अगस्त को एनएमसीएच के समीप रेलवे ट्रैक पर रूपौली विधायक बीमा भारती के पुत्र दीपक की शव बरामद हुई थी. इस मामले में राजेंद्र नगर जीआरपी में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पटना रेल पुलिस ने प्राथमिकी के आलोक में रूपौली गयी और बीमा भारती के साथ साथ प्राथमिकी में बनाये गये अभियुक्तों से पूछताछ कर रिपोर्ट तैयार की है.
इसके साथ ही घटना से एक दिन पहले दीपक और उनके मित्रों के मोबाइल फोन का सीडीआर निकला गया है. सीडीआर को इलेक्ट्रॉनिक सेल जांच कर रही है, लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. पटना रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दीपक की मौत ट्रेन से टक्कर होने के बाद ही हुई है. लेकिन, उस समय की परिस्थिति क्या थी. इसकी तहकीकात हो रही है. इसको लेकर सीडीआर से कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement