नयी दिल्ली : रेलवे की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए विशेष ट्रेनों के एलान के एक दिन बाद रेलवे ने आज कहा कि दो और ट्रेनें बिहार के मुजफ्फरपुर और तेलंगाना में सिकंदराबाद के बीच चलेंगी. सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन के 66,502 पदों के लिए कंप्यूटर आधारित पहलेपरीक्षा में तकरीबन 48 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे. विभिन्न चरण में यह परीक्षा 31 अगस्त तक होगी. 10 अगस्त के बाद 13, 14, 17 ,20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा होगी.
एक बयान में बताया गया कि 05289 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन आज दोपहर मुजफ्फरपुर से रवाना हुई और यह शुक्रवार को दोपहर एक बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. वापसी में 05290 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर ट्रेन शुक्रवार को रात नौ बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और रविवार को दोपहर दो बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. रेलवे ने कल परीक्षा के लिए तीन विशेष ट्रेनों का एलान किया था. इसमें पटना-इंदौर-पटना, दानापुर-सिकंदराबाद और दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेनें शामिल हैं.