Advertisement
सिकंदराबाद और इंदौर के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन
पटना . रेलवे की परीक्षा को लेकर पूर्व मध्य रेल ने छात्रों की सहूलियत के लिए दो नयी ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इनका नाम परीक्षा स्पेशल ट्रेन है. यह दोनों सिकंदराबाद और इंदौर के लिए चलेंगी. इन दोनों शहरों में नौ अगस्त को रेलवे की परीक्षा है. पूर्व मध्य रेलवे, एएलपी और तकनीशियन […]
पटना . रेलवे की परीक्षा को लेकर पूर्व मध्य रेल ने छात्रों की सहूलियत के लिए दो नयी ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इनका नाम परीक्षा स्पेशल ट्रेन है. यह दोनों सिकंदराबाद और इंदौर के लिए चलेंगी. इन दोनों शहरों में नौ अगस्त को रेलवे की परीक्षा है.
पूर्व मध्य रेलवे, एएलपी और तकनीशियन परीक्षा, 2018 के लिए विशेष ट्रेन चला रही है. परीक्षा स्पेशल ट्रेन का नंबर 03241/03242 है. दानापुर-सिकंदराबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन सात अगस्त को दानापुर से दिन के 11 बजकर 30 मिनट पर चलायी जायेगी. यह ट्रेन दानापुर स्टेशन से खुलेगी और सिकंदराबाद जायेगी. ट्रेन में सेकंड क्लास की 20 बोगी अनारक्षित होंगी. यह आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, इलाहाबाद चेओकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर व बलहरशाह स्टेशनों पर रुकते हुए आठ अगस्त को रात के नौ बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन नौ अगस्त को रात के आठ बजे सिकंदराबाद से पटना के लिए प्रस्थान करेगी.
इंदौर के लिए भी परीक्षा स्पेशल ट्रेन: दूसरी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 3253/3254 पटना जंक्शन से इंदौर के लिए खुलेगी. सात अगस्त को यह ट्रेन पटना जंक्शन से शाम 5 बजकर 5 मिनट पर खुलेगी और आरा, बक्सर, बनारस, लखनऊ, भोपाल, उज्जैन आदि स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन यानी आठ अगस्त को शाम चार बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी. यही ट्रेन नौ अगस्त को रात साढ़े आठ बजे इंदौर से पटना के लिए खुलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement