21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकाबपोशों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक को बांध कर 10 लाख लूटा

नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस को मैनेजर के बयान पर शक, कई एंगल से जांच शुरू नौबतपुर : राजधानी के नौबतपुर में सोमवार की सुबह तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक फाइनेंशियल कंपनी के दफ्तर में घुस कर दस लाख रुपये लूट फरार हो गये. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के चेचौल रोड स्थित […]

नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस को मैनेजर के बयान पर शक, कई एंगल से जांच शुरू
नौबतपुर : राजधानी के नौबतपुर में सोमवार की सुबह तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक फाइनेंशियल कंपनी के दफ्तर में घुस कर दस लाख रुपये लूट फरार हो गये. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के चेचौल रोड स्थित एलएंडटी फाइनेंशियल सर्विसेज में घटी. कंपनी के मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि चेचौल रोड में स्थित अपनी कंपनी के दफ्तर में वो जैसे ही पहुंचे, पीछे से नकाबपोश अपराधी कमरे में प्रवेश कर गये और उनका हाथ-पांव बांध कर 10 लाख रुपये नकद ले कर चलते बने. बदमाशों के फरार होने के बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को घटना को खबर दी.
उठ रहे सवाल : हालांकि आस-पास के लोग इस घटना को लेकर काफी अचंभित हैं. माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दफ्तर के नीचे गिट्टी, सीमेंट की दुकान है. वहां बैठे मजदूरों का कहना है कि उन्होंने माइक्रो फाइनेंस कंपनी में किसी को आते या जाते नहीं देखा. आसपास के लोगों को भी इस बारे में कुछ जानकारी नहीं हुई. इर्द-गिर्द के दुकानदारों को जानकारी तब हुई जब पुलिस पहुंची.
वारदात से आ रही है साजिश की बू, मैनेजर के हाथ में नहीं थे बांधने के निशान
मैनेजर विजय ने इस वारदात की जानकारी डीएसपी रमामकांत प्रसाद और नौबतपुर थानेदार रामाकांत तिवारी को दी. मैनेजर की पूरी कहनी सुनने के बाद पुलिस अधिकारियों को इसमें साजिश की बू आने लगी. पुलिस को मैनेजर के इस बात शक है कि आखिर एक ही वक्त में कंपनी के सारे कर्मी बाहर कैसे चले गये और अपराधियों को इस बात का क्लू कहां से मिला कि फाइनेंस कंपनी में केवल मैनेजर अकेला मौजूद है.
दुकानदारों ने बताया कि कार्यालय दस बजे के आसपास खुलता है, लेकिन सोमवार को सबेरे ही करीब 8 बजे के आसपास खुल गया. प्रबंधक का बयान इसलिए भी शक के दायरे में आता है कि पुलिस जब पहुंची तब उसका हाथ खुला था और पाव बंधे थे. बाहर से सिर्फ कुंडी लगी थी.पटना के सिटी एसपी रविन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित विजय का कहना है कि लुटेरों ने रस्सी से हाथ बांधकर लूटपाट की, लेकिन पीड़ित के हाथों में कोई रस्सी का दाग नहीं दिखता. अगर लुटेरे लूट ही करने आये थे तो केवल 10 लाख रुपये ही क्यों लूट कर ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें