21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ग्रामीण सड़कों के लिए तैयार हो रही है मेंटेनेंस पॉलिसी

लोक संवाद : सुझाव पर सीएम ने अफसरों को दिये िनर्देश पटना : लोक संवाद में सोमवार को जमुई के रजनीश रत्नाकर ने ग्रामीण सड़कों के रखरखाव पर सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. उनका कहना था कि सड़कों के रखरखाव के लिए कांट्रेक्टर का 25 फीसदी राशि रखी जाती है. बड़े ठेकेदार सड़कों के रखरखाव […]

लोक संवाद : सुझाव पर सीएम ने अफसरों को दिये िनर्देश
पटना : लोक संवाद में सोमवार को जमुई के रजनीश रत्नाकर ने ग्रामीण सड़कों के रखरखाव पर सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. उनका कहना था कि सड़कों के रखरखाव के लिए कांट्रेक्टर का 25 फीसदी राशि रखी जाती है. बड़े ठेकेदार सड़कों के रखरखाव में दिलचस्पी नहीं दिखाते. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार ने कहा कि विभाग नयी मेंटेनेंस पॉलिसी बन रही है. इसमें 25 फीसदी राशि नहीं रखी जायेगी.
पटना के विनय कुमार ने कृषि आधारित उद्योग की स्थापना पर अपना सुझाव दिया. उन्होंने सुझाव दिया कि विशेष तरह की चक्की और मिल का निर्माण किया है इससे ग्राणीण इलाकों में रोजगार मिलेगा. लेकिन, उद्योग विभाग और जिला प्रशासन से सहयोग नहीं मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया कि इस मामले को देखें. इसको लेकर पॉलिसी बनाएं. दरभंगा के कृष्ण कुमार, सुमन यादव ने गोइठा से शवों के संस्कार को लेकर सुझाव दिया.
सीएम ने कहा कि शवों लेकर सामाजिक स्तर पर भी लोगों को तैयार करना होगा. नगर विकास प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि विभाग इस बात का अध्ययन करा रहा है कि कैसे कम समय और कम खर्च में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए शव का संस्कार हो. समस्तीपुर के धर्मेश कुमार, कटिहार के राहुल देव, भागलपुर के विशाल कुमार, पटना के अनुज कुमार ने भी सीएम के समक्ष सुझाव रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें