Advertisement
अमहारा में 80 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
तीन दिवसीय जॉब कैंप संपन्न पटना : अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा बिहटा के अमहारा पंचायत में आयोजित तीन दिवसीय जब कैंप शनिवार को संपन्न हुआ. यह आयोजन नियोजनालय की नियोजन सेवा का विस्तार योजना के तहत किया गया. इस दौरान अमहारा पंचायत के युवाओं को एनसीएस पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन की […]
तीन दिवसीय जॉब कैंप संपन्न
पटना : अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा बिहटा के अमहारा पंचायत में आयोजित तीन दिवसीय जब कैंप शनिवार को संपन्न हुआ. यह आयोजन नियोजनालय की नियोजन सेवा का विस्तार योजना के तहत किया गया.
इस दौरान अमहारा पंचायत के युवाओं को एनसीएस पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन की जानकारी देने के साथ ही उनका व्यावसायिक मार्गदर्शन किया गया. जी4 सिक्योर सोल्यूशन प्रा. लि. के लिए जॉब कैंप में 241 अभ्यर्थी शामिल हुए. उनमें से 80 अभ्यर्थियों का सुरक्षा प्रहरी पद पर अंतिम रूप से चयन किया गया. कंपनी की ओर से उन्हें 8069 रुपये मासिक वेतन व अन्य भत्ता देय होगा. विभाग के उप निदेशक (नियोजन), पटना प्रमंडल मनोज कुमार शर्मा, सहायक निदेशक प्रियंका कुमारी व अमहारा पंचायत के मुखिया नरेश प्रसाद सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
बिहटा पंचायत में जॉब कैंप 14, 16 व 18 को : प्रियंका कुमारी ने बताया कि आगामी 14, 16 व 18 अगस्त को बिहटा पंचायत में एनसीएस पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन के साथ ही जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. जब कैंप में एचडीएफसी लाइफ हिस्सा लेगी जिसमें 144 रिक्तियां हैं. जॉब कैंप में इंटर, स्नातक व एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. उम्रसीमा 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement