Advertisement
पटना : कार्यालय को घेरा, हंगामा
विवाद. उत्पाद विभाग के कर्मियों ने पिता-पुत्र को पीटा बहादुरपुर थाने में जख्मी ने दर्ज करायी शिकायत पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर में उत्पाद विभाग के कार्यालय के बाहर शनिवार को दोपहर जुटे दर्जनों लोगों ने हंगामा किया. हंगामे पर उतरे लोग उत्पाद विभाग के कर्मियों द्वारा दुकानदार व उसके पिता की […]
विवाद. उत्पाद विभाग के कर्मियों ने पिता-पुत्र को पीटा
बहादुरपुर थाने में जख्मी ने दर्ज करायी शिकायत
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर में उत्पाद विभाग के कार्यालय के बाहर शनिवार को दोपहर जुटे दर्जनों लोगों ने हंगामा किया. हंगामे पर उतरे लोग उत्पाद विभाग के कर्मियों द्वारा दुकानदार व उसके पिता की पिटाई का विरोध कर रहे थे.
हालांकि, हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बहादुरपुर थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. इधर, जख्मी दुकानदार ने कर्मियों के खिलाफ बहादुरपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आबकारी विभाग के अधिकारियों की मानें तो सबलपुर नदी किनारे से ट्रक पर लोडेड 251 कार्टन शराब बरामद की गयी थी.
विभाग ने ट्रक के साथ एक स्कॉर्पियो, दो ऑटो व एक टाटा 407 जब्त कर आबकारी विभाग के कार्यालय संदलपुर लाया था. जब्त किये गये वाहनों के पास कुछ तस्कर घूम रहे थे. शक के आधार पर आसपास में मंडरा रहे लोगों को एक जवान ने पकड़ना चाहा, लेकिन वे भाग खड़े हुए.
इस दौरान उत्पाद विभाग के कार्यालय के सामने दुकान में काम कर रहे युवक राहुल कुमार उर्फ रोशन से एक कर्मी भिड़ गया. कर्मी ने राहुल की पिटाई कर दी, जिससे विवाद बढ़ गया. इसके बाद आसपास के दुकानदार व स्थानीय लोग एकजुट होकर विरोध करते हुए कार्यालय के बाहर हंगामा शुरू कर दिया.
पिता-पुत्र को घसीटते हुए ले गये कर्मी
दुकानदार राहुल ने बहादुरपुर पुलिस को दियेआवेदन में कहा है कि पिटाई से बाद कर्मी फिर वापस चले गये. इसके बाद फिर आठ- दस की संख्या में उसकी दुकान पर पहुंचे. इसके बाद उसे व उसके पिता राजकिशोर प्रसाद को मारपीट करते हुए कार्यालय ले गये. जहां लाठी-डंडे से पिटाई की.
दरअसल हंगामे की वजह यह है कि शनिवार की दोपहर में आवास में बनी दुकान के अंदर कार्य करा रहे युवक राहुल कुमार उर्फ रोशन के साथ मकान के सामने स्थित उत्पाद विभाग से कार्यालय से तीन-चार संख्या में पुलिसकर्मी आये और युवक से गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी. युवक ने पिटाई का कारण पूछा तो कुछ नहीं बोले. पिटाई से बाद वापस लोग फिर से आठ दस की संख्या में राहुल की दुकान पर पहुंचे. इसके बाद युवक राहुल व उसके पिता राजकिशोर प्रसाद को मारपीट करते हुए घसीटते हुए कार्यालय में ले गये.
जहां लाठी-डंडे से पिटाई की. इसी बात से नाराज स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लगभग 150 की संख्या में जुटे आक्रोशित लोगों ने पिता-पुत्र को छोड़ने की मांग पर हंगामा करने लगे. जनाक्रोश बढ़ता देख उत्पाद विभाग के अधिकारी भी हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. इसके बाद दोनों को छोड़ा गया.
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित राहुल की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिसमें दिलीप नामक कर्मी व अन्य आठ व नौ अज्ञात को आरोपित किया गया है. उत्पाद विभाग की ओर से अभी शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. हालांकि, मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement