18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 100 पावर सब स्टेशनों का 10 को उद्घाटन

पटना : दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और इंट्रीग्रेटेड पावर डेवलमेंट स्कीम के तहत 100 पावर सब स्टेशन लगभग बनकर तैयार हो चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व् ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव संयुक्त रूप से इसका उद्‌घाटन 10 अगस्त को करेंगे. पटना के आयकर गोलंबर स्थित विद्युत भवन मुख्यालय में इस समारोह के […]

पटना : दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और इंट्रीग्रेटेड पावर डेवलमेंट स्कीम के तहत 100 पावर सब स्टेशन लगभग बनकर तैयार हो चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व् ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव संयुक्त रूप से इसका उद्‌घाटन 10 अगस्त को करेंगे.
पटना के आयकर गोलंबर स्थित विद्युत भवन मुख्यालय में इस समारोह के आयोजन संबंधी तैयारी बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने शुरू कर दी है. समारोह के संचालन के लिए प्रदेश भर से 30 सहायक विद्युत अभियंता व सहायक अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति छह से 11 अगस्त तक के लिए मुख्यालय में की गयी है. इस संबंध में शनिवार को कंपनी ने अधिसूचना जारी कर दी है. प्रदेश के 100 पावर सब स्टेशनों में से तीन पटना के हैं. इनमें खेमनीचक पावर सब स्टेशन, रामकृष्णा नगर पावर सब स्टेशन व् लेखा नगर पावर सब स्टेशन शामिल हैं.
नौ लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन का इंतजार
बिहार में अब भी नौ लाख गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन मिलना बाकी रह गया है. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत गरीब परिवारों को नि:शुल्क कनेक्शन दिया जा रहा है. इस साल तक सभी परिवारों को कनेक्शन देने का लक्ष्य तय है. गरीब परिवारों को पहले राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली कनेक्शन दिया जा रहा था. इसके बाद मौजूदा केंद्र सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना लागू किया. इससे पहले दसवीं पंचवर्षीय योजना में बिहार के सात लाख 82,841 परिवारों को कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया था. इनमें शत-प्रतिशत लोगों को कनेक्शन दे दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें