पटना : जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे का शव आज पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. शव बरामद होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. विधायक के बेटे की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की या फिर दुर्घटना में उसकी मौत हुई है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके आवास पर पहुंचे हैं और डीआईजी को निर्देश दिया है कि वे मामले की जांच करें और किसी भी परिस्थिति में दोषियों को बख्शा नहीं जाये. बीमा भारती को बिहार की 28 महिला विधायकों में से चर्चित महिला विधायकों में से एक माना जाता है.
43 वर्षीय बीमा भारती पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा क्षेत्र की विधायक हैं. मूलत: यह पूर्णिया जिले के भिट्टा गांव की रहने वाली हैं. इनके पति अवधेश मंडल इलाके के डॉन हैं और उनका नाम कई आपराधिक घटनाओं में शामिल है. हाल ही में वे जेल से छूटकर बाहर आये थे. बीमा भारती के पास तीन करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. इन्होंने दसवीं तक की शिक्षा प्राप्त की है पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं. बीमा भारती पर तीन आपराधिक केस चल रहे हैं, जिनमें से एक हत्या का मामला है, जिसमें उनके नाम पर वारंट भी जारी हुआ था. वर्ष 2005 में भी बीमा भारती रुपौली सीट से विधायक रह चुकी हैं.
बीमा भारती ने पति पर लगा चुकी हैं बेटे को जहर देने का आरोप
बीमा भारती के पति अवधेश मंडल दबंग हैं और अपनी विधायक पत्नी के साथ भी वे मारपीट करते रहे हैं. एक बार उन्होंने बीमा भारती की इतनी पिटाई कर दी थी कि उन्हें अस्पताल में भरती कराना पड़ा था. बीमा भारती ने दो साल पहले अपने पति पर यह आरोप लगाया था कि उसने उनके बेटे को समोसे में जहर डालकर मारने की कोशिश की थी. बताया जा रहा है कि बीमा भारती के बेटे के साथ पति अवधेश की अनबन होती रहती थी.