Advertisement
पटना : गोपालपुर में पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में तीन गिरफ्तार
ट्रक चालक से लूटपाट के दौरान गिर गया था अपराधी का फोन पटना : 29 जुलाई को गोपालपुर इलाके में हुई मां संतोषी पेट्रोल पंप पर हथियार के बल पर 90 हजार की लूट व ट्रक चालक से 15 हजार की लूट मामले में साधु गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. […]
ट्रक चालक से लूटपाट के दौरान गिर गया था अपराधी का फोन
पटना : 29 जुलाई को गोपालपुर इलाके में हुई मां संतोषी पेट्रोल पंप पर हथियार के बल पर 90 हजार की लूट व ट्रक चालक से 15 हजार की लूट मामले में साधु गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पकड़े गये अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाची बाइक व 15 सौ नकद बरामद किये गये हैं. इसके अलावा तीन मोबाइल फोन भी मिले हैं. पकड़े गये अपराधियों में मनीष कुमार, संजय कुमार व मनजीत कुमार शामिल हैं. पूछताछ में यह बात सामने आयी कि पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले सफेद रंग की अपाची व काले रंग की पल्सर बाइक से आये थे. लेकिन खास बात यह है कि 29 जुलाई को पेट्रोल पंप पर लूट करने के बाद फिर से 30 जुलाई को हाइवे पर ट्रक चालक से अपराधियों ने 15 हजार रुपये लूट लिये थे. यह गिरोह पटना के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में पेट्रोल पंप और हाइवे पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है. पूरे गिरोह को साधु नामक अपराधी संचालित करता है.
गुम हुए मोबाइल की मदद से मिली सफलता
बताया जाता है कि 30 जुलाई को ट्रक चालक के साथ लूट की घटना होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की विशेष टीम घटनास्थल पर पहुंची. वहां टीम को एक अपराधी का मोबाइल फोन गिरा हुआ मिल गया. वहां भी ट्रक चालक ने यह जानकारी दी कि अपराधी सफेद रंग के अपाची व काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे. पुलिस के समक्ष यह स्पष्ट हो गया कि पेट्रोल पंप पर लूट और ट्रक चालक से लूट मामले में एक ही गिरोह का हाथ है.
इसके बाद पुलिस को उस मोबाइल फोन के माध्यम से तमाम अपराधियों के नंबर मिल गये. इसी बीच टीम को जानकारी हुई कि गोपालपुर के इलाहीबाग इलाके में फिर से वह गिरोह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी की और तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अन्य फरार होने में सफल रहे. सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि इस गिरोह में 25 से अधिक अपराधी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement