पटना : मैट्रिक कंपार्टमेंटल 2018 का आयोजन मंगलवार 31 जुलाई से 2 अगस्त के बीच किया गया है. इसके लिए पूरे राज्य में कुल 311 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जायेगा तथा दोनों पालियों में विद्यार्थियों को 15 मिनट शुरुआती समय प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिये दिया जायेगा. परीक्षा के प्रथम दिन 31 जुलाई को अंग्रेज़ी सामान्य विषय की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक आयोजित की जायेगी. उसी दिन द्वितीय पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 04:45 बजे तक आयोजित की जायेगी.
मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए लगभग 2,17,575 विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म भरे गए हैं, जिसमें 1,38,241 छात्राएं तथा 79, 334 छात्र हैं. पटना जिला में इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल 11,277 विद्यार्थियों के लिए कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा की भांति ही कंपार्टमेंटल परीक्षा के सभी विषयों में 50 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ पूछे जायेंगे, जिसका उत्तर विद्यार्थियों द्वारा ओएमआर शीट पर दिया जायेगा.
इसी क्रम में विद्यार्थियों/केंद्राधीक्षक/शिक्षण संस्थान के प्रधान को निर्देश दिया जा चुका है कि वार्षिक परीक्षा की भांति ही कंपार्टमेंटल परीक्षा में विद्यार्थियों से ओ.एम.आर. शीट वापस लेने के लिए समय सीमा निर्धारित किया गया है. इसके बाद पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक की परीक्षा में ओएमआर शीट पूर्वाह्न 11:00 बजे ले लिए जायेगा. इसी प्रकार, द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से 4:45 के बीच आयोजित परीक्षा में ओ.एम.आर. शीट अपराह्न 3:15 बजे ले लिया जायेगा. मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा की विशेषता यह भी है कि इसके सभी प्रमुख विषयों के प्रश्न पत्रों का कुल 8 सेट बनाया गया है.