Advertisement
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में बोले सीएम, जांच अंतिम चरण में, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह की घटना बेहद ही अमानवीय और घृणित है. समाज किस ओर जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस मुस्तैदी के साथ इस मामले की जांच कर रही है. जांच अंतिम चरण में […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह की घटना बेहद ही अमानवीय और घृणित है. समाज किस ओर जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस मुस्तैदी के साथ इस मामले की जांच कर रही है. जांच अंतिम चरण में है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई को जांच का जिम्मा दिया जाता तो जांच में देरी होती. सीबीआई नये सिरे से मामले की जांच करती. मालूम हो कि मंगलवार को लोकसभा में इस मामले की सीबीआई जांच की मांग उठने पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि यह अत्यंत गंभीर मुद्दा है.
अगर राज्य सरकार से सिफारिश आती है तो सीबीआई जांच कराने पर विचार किया जायेगा. वहीं, राज्य के डीजीपी केएस द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पुलिस जांच से वह संतुष्ट हैं. इस मामले में कहीं भी कोई ऐसा पहलू नहीं नजर आ रहा है, जिसके लिए सीबीआई अथवा किसी अन्य एजेंसी से जांच कराने की जरूरत पड़े.
आज हाईकोर्ट में मामले की होगी सुनवाई
मुजफ्फरपुर सहित राज्य के अन्य शहरों में स्थित बालिका गृहों में लड़कियों के यौनशोषण मामले की सुनवाई पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को की जायेगी. न्यायाधीश डाॅ रविरंजन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ से मामले की सीबीआई जांच कराने का आदेश देने का अनुरोध किया गया. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में यह मामला सामने आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement