Advertisement
श्रावणी मेले पर 27 से चलेंगी ये पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
पटना : श्रावणी मेला में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है. इन ट्रेनों का किया जा रहा परिचालन : – गाड़ी संख्या 03652/03651 गया-जसीडीह जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 27 […]
पटना : श्रावणी मेला में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है.
इन ट्रेनों का किया जा रहा परिचालन : – गाड़ी संख्या 03652/03651 गया-जसीडीह जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई से 26 अगस्त तक चलेगी. यह शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार एवं बुधवार कुल पांच दिन चलेगी. गया स्टेशन से 20:55 बजे खुलकर 23.50 बजे पटना पहुंचेगी
– गाड़ी संख्या 03297/03298 : यह ट्रेन पटना और गया के बीच 28 जुलाई से 26 अगस्त तक प्रतिदिन चलायी जायेगी. पटना से 10:30 बजे खुलकर 13 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में 03298 गया–पटना रवाना होगी.
– गाड़ी संख्या 13235/13236 दानापुर–साहेबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन अब रविवार को भी किया जायेगा 29 जुलाई से 26 अगस्त तक रविवार को भी चलेगी.
– गाड़ी संख्या 05583/05584 सहरसा भागलपुर जनसाधारण स्पेशल ट्रेन. सहरसा, मुंगेर होते हुए भागलपुर रास्ते चलेगी. यह ट्रेन 27 जुलाई से 26 अगस्त तक प्रतिदिन चलायी जायेगी.
– गाड़ी संख्या गाड़ी 05272/05271 मुजफ्फरपुर भागलपुर श्रावणी मेला जनसाधारण स्पेशल: मुजफ्फरपुर, मुंगेर भागलपुर व सुल्तानगंज के रास्ते ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन को 27 जुलाई से 26 तक प्रतिदिन चलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement