22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ऑपरेशन के लिए बिहार पुलिस 9.8 करोड़ रुपये से खरीदेगी विशेष वाहन

पटना : पुलिस आधुनिकीकरण योजना वर्ष 2011-12 से 2015-16 तक के स्वीकृत उपकरणों (कुल 986.42 लाख रु) के बदले बिहार पुलिस के उपयोग के लिए 982 लाख रुपये की लागत से पुलिस अभियान के लिए वाहन क्रय की मंजूरी दी है. इस बजट से 51 एलएमवी सॉफ्ट टॉप, कैदियों को लाने और ले जाने के […]

पटना : पुलिस आधुनिकीकरण योजना वर्ष 2011-12 से 2015-16 तक के स्वीकृत उपकरणों (कुल 986.42 लाख रु) के बदले बिहार पुलिस के उपयोग के लिए 982 लाख रुपये की लागत से पुलिस अभियान के लिए वाहन क्रय की मंजूरी दी है.
इस बजट से 51 एलएमवी सॉफ्ट टॉप, कैदियों को लाने और ले जाने के लिए छोटे 15 वाहन, 15 छोटे ट्रूप करियर, पांच छोटे दंगा निरोधक वाहन और पांच छोटी बस की खरीदारी की जायेगी. स्टेट साइबर क्राइम फोरेन्सिक लैबाेरेट्री कम ट्रेनिंग सेंटर की आधारभूत संरचना और तकनीकी जरूरत पूरी करने को तात्कालिक रूप से34 लाख 64 हजार 500 रुपये मिले हैं. इस मद में सरकार ने चार करोड़ 34 लाख 64 हजार 500 रुपये मंजूर किये हैं.
साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया यूनिट (सीसीएसएमयू) को 36 वर्क स्टेशन डेस्कटॉप, सीडीआर-एसडीआर विश्लेषण के लिए सॉफ्टवेयर आदि उपकरणों के लिए तीन करोड़ 46 लाख, 12 हजार रुपये दिये हैं. सीसीएसएमयू की 74 इकाइयों के कार्यालय के लिए सामान की खरीददारी की जायेगी.
फोन, अलमारी, कम्प्यूटर, एसी आदि की खरीदारी को95 लाख 46 हजार रुपये की राशि जारी कर दी गयी है. विशेष आधारभूत संरचना योजना (एसआईएस) के अंतर्गत बोधगया में निर्माणाधीन एसटीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में आर्मरी एंड मैगजीन भवन निर्माण को एक करोड़ 42 लाख 45 हजार 300 रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी गयी है.
वहीं दूसरी ओर, पुलिस की विशेष शाखा को वॉटर डिस्ट्रप्टर विद एसेसरीज की खरीद के लिए पुलिस को दस लाख रुपये विमुक्त किये गये हैं. नौ अक्तूबर 17 को एक्सरे स्कैनर, एलईडी टाॅर्च आदि उपकरणों की खरीद को 80.35 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें