पटना: इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों ने दोपहर में जम कर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक ओपीडी में मरीजों की भीड़ अधिक थी और एक भी पंखा नहीं चल रहा था.
जब मरीजों ने इसकी शिकायत वहां के सुरक्षाकर्मियों से की, तो उसने मरीजों को डांट दिया. इसके बाद एक मरीज हल्ला करने लगा. जब इसकी जानकारी संस्थान प्रशासन को मिली, तो उसने मामले को शांत कराया, लेकिन इस बीच लगभग एक घंटे तक हंगामा चला.
इधर संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ हरेंद्र कुमार ने कहा कि हंगामा की जानकारी मेरे पास नहीं है. हर दिन भीड़ में आनेवाले ऐसे बहुत से मरीज होते हैं, जो पहले दिखाने के चक्कर में हंगामा करते हैं.