Advertisement
एक अगस्त से बंद होंगी व्यावसायिक गतिविधियां
पटना : गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस को होने वाले राजकीय आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. तैयारी में सभी विभागों को समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने शनिवार को बैठक की. बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी विभाग के पदाधिकारी अपने विभागों […]
पटना : गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस को होने वाले राजकीय आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. तैयारी में सभी विभागों को समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने शनिवार को बैठक की. बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी विभाग के पदाधिकारी अपने विभागों के काम की व्यक्तिगत स्तर पर मॉनीटरिंग करेंगे. किसी भी स्तर की चूक नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि हर हाल में भवन निर्माण विभाग को गांधी मैदान में 10 अगस्त तक बैरिकेडिंग पूरी कर लेनी होगी. इसके अलावा एक अगस्त से गांधी मैदान में व्यावसायिक कार्यों की बुकिंग बंद कर दी जायेगी. 10 तारीख के बाद केवल मॉर्निंग वाकरों को जाने दिया जायेगा. इसके बाद 13 अगस्त से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम तक मॉर्निंग वाक सहित सभी अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी जायेगी.
गांधी मैदान में एक अगस्त से विभिन्न स्तरों की परेड का अभ्यास शुरू कर दिया जायेगा. अंतिम परेड का अभ्यास 13 अगस्त को होगा. प्रमंडलीय आयुक्त ने नजारत के उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि आमंत्रण पत्र की छपाई पांच अगस्त तक पूरी कर ली जाये. गांधी मैदान में बैठने की प्लानिंग की तैयार करने के निर्देश दिये गये.
बारिश को देखते हुए मैदान में लाउड स्पीकर व बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने के लिए पेसू जीएम को निर्देश दिया गया. स्वतंत्रता दिवस पर सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी पुरुष, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ, बिहार पुलिस, बीएमपी, होमगार्ड, एनसीसी बच्चों की चार कंपनियां, स्काउट्स एवं गाइड को परेड में भाग लेने की सहमति दी गयी.
हर गेट पर एक एंबुलेंस
समारोह के दौरान प्राथमिक उपचार के लिए गांधी मैदान में अलग-अलग केंद्रों पर चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. इसमें चिकित्सकों की तैनाती, दवा व अन्य उपकरण रखने के निर्देश दिये गये. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि गांधी मैदान के प्रत्येक गेट पर एक-एक एंबुलेंस यानी कुल आठ एंबुलेंसों को तैनात रखा जाये. इसके अलावा समारोह के दौरान सात वाटर टैंक व पांच वाटर एटीएम लगाने के निर्देश दिये गये. इसके अलावा 12 अगस्त तक रंगाई-पुताई व पेड़ों की छंटाई पूरी करने के निर्देश दिये गये.
14 को ट्रैफिक प्लान
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त तक ट्रैफिक प्लान प्रकाशित करने के निर्देश दिये गये. पार्किंग जगहों पर दो-दो सिपाहियों की तैनाती करने के निर्देश दिये गये. जिला जन संपर्क पदाधिकारी प्रेस प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने एवं उनके बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने व आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के प्रतिनिधियों व कर्मियों के लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. यह स्पष्ट किया गया कि बिना फोटोयुक्त ‘परिचय–पत्र’ के कोई भी व्यक्ति गांधी मैदान में प्रवेश नहीं करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement