19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कचरामुक्त होगा पटना, आठ महीने में कचरे से बनेगी बिजली

बालू और खाद का भी विकल्प बनेगा कचरा पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि पटना को बहुत जल्द कचरा मुक्त बनायेंगे. शहर के कचरे से बिजली बनायी जायेगी. इसके लिए नगर निगम के माध्यम से एजेंसी चयन को लेकर टेंडर किया गया है. चयनित एजेंसी आठ महीने में […]

बालू और खाद का भी विकल्प बनेगा कचरा
पटना : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि पटना को बहुत जल्द कचरा मुक्त बनायेंगे. शहर के कचरे से बिजली बनायी जायेगी. इसके लिए नगर निगम के माध्यम से एजेंसी चयन को लेकर टेंडर किया गया है. चयनित एजेंसी आठ महीने में कचरा से बिजली तैयार करने लगेगी. वे शुक्रवार को सूचना भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
अभिशाप बना कचरा बनेगा वरदान :
मंत्री ने कहा कि शहरों के लिए अभिशाप बना कचरा अब वरदान साबित होगा. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु की एक कंपनी सूखे कचरे से फ्लाइ एश बनाती है.
यह महंगे हो रहे बालू का विकल्प बनेगा. इसके साथ ही गीले कचरे से खाद बना कर किसानों को लाभ पहुंचाया जायेगा. महज एक से डेढ़ करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्लांट को सभी नगर निकायों तक पहुंचाने की कोशिश होगी.
तीन महीने में विज्ञापन पॉलिसी : श्री शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा कई तरह के प्रोजेक्ट पर कार्य किये जा रहे हैं जो आम जनता को आने वाले दिनों में काफी राहत पहुंचायेंगे. उन्होंने बताया कि तीन माह के अंदर विज्ञापन पॉलिसी और मोबाइल टावर पॉलिसी तैयार कर ली जायेगी ताकि राजस्व क्षति को बचाया जा सके. प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने पूरे विस्तार से विभाग द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.
बुडको एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की नमामि गंगे योजना के अंतर्गत पटना में नेटवर्क व एसटीपी का कार्य किया जा रहा है. इसमें सैदपुर इलाके में 55 किलोमीटर करना है जिसमें अब तक 23 किमी तक काम पूरा हो गया है. बेऊर में 64 किमी पाइप बिछाना है जिसमें 55 किलोमीटर हो चुका है. एमडी ने कहा कि 31 जुलाई तक पाइप बिछा कर उसे समतलीकरण का काम पूरा कर लिया जायेगा, ताकि जलजमाव की स्थिति न बने.
एक माह में पटना को अतिक्रमण मुक्त करने का वादा : कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने एक माह में पटना को अतिक्रमण मुक्त बनाने, खुले में मांस मछली बेचने पर रोक का वादा किया. उन्होंने कहा कि सितंबर माह से सभी घरों से कूड़ा उठाव होगा. इस मौके पर जलजमाव से निबटने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें