Advertisement
जलजमाव के खिलाफ प्रदर्शन, दो हजार की आबादी प्रभावित, आक्रोश
पटना सिटी : वार्ड संख्या 66 के कंगन घाट, हीरानंद शाह घाट, मिरचाई घाट व केशव राय घाट के गंगा तट के पास रहनेवाली लगभग दो हजार की आबादी इन दिनों जलजमाव की पीड़ा झेल रही है. लोगों की पीड़ा यह है कि कंगन घाट पर हुए निर्माण कार्य की वजह से जलनिकासी वाला नाला […]
पटना सिटी : वार्ड संख्या 66 के कंगन घाट, हीरानंद शाह घाट, मिरचाई घाट व केशव राय घाट के गंगा तट के पास रहनेवाली लगभग दो हजार की आबादी इन दिनों जलजमाव की पीड़ा झेल रही है. लोगों की पीड़ा यह है कि कंगन घाट पर हुए निर्माण कार्य की वजह से जलनिकासी वाला नाला बंद हो गया है. इस परिस्थिति में पानी की निकासी नहीं होने से जलजमाव की समस्या कायम है.
लोगों का कहना था कि बीते पंद्रह दिनों से भी अधिक समय से यह समस्या कायम है. अभी जब बारिश नहीं हो रही है, तब जलजमाव की स्थिति है. बारिश में तो समस्या और बढ़ जायेगी. हालांकि, प्रभावित लोगों की ओर से पीड़ा सुनाये जाने के बाद शुक्रवार को निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने सहायक अभियंता के साथ स्थल का निरीक्षण किया.
इसके बाद अभियंता को निर्देश दिया कि होम पाइप लगा कर पानी निकासी की व्यवस्था की जाये. वार्ड 66 की पार्षद कांति देवी ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी, निगमायुक्त आदि को आवेदन दिया गया है.
पार्षद की मानें तो गंगा से जुड़े इन मुहल्लों में पानी निकासी का काम कंगन घाट के रास्ते होते हुए गुरु गोविंद सिंह कॉलेज घाट जाकर बड़ा नाला में गिरता था, लेकिन कंगन घाट के निर्माण के क्रम में पानी निकासी का मार्ग बंद कर दिया गया. जिस वजह से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. समस्या का समाधान कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement