Advertisement
सासाराम को पछाड़ सीतामढ़ी बना पहला ओडीएफ जिला, चौथे स्थान पर पहुंचा बिहार
पटना : सासाराम को पीछे छोड़ते हुए सीतामढ़ी पहला ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) जिला बना गया है. काफी लंबे समय बाद राज्य का कोई जिला ओडीएफ घोषित हो पाया है. केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर सीतामढ़ी जिले में 100 फीसदी शौचालय यानी प्रत्येक घर में शौचालय का […]
पटना : सासाराम को पीछे छोड़ते हुए सीतामढ़ी पहला ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) जिला बना गया है. काफी लंबे समय बाद राज्य का कोई जिला ओडीएफ घोषित हो पाया है.
केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट पर सीतामढ़ी जिले में 100 फीसदी शौचालय यानी प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण पूर्ण होने से संबंधित डाटा दर्ज होने के बाद यह घोषणा की गयी है. इसके साथ ही राज्य में 60 फीसदी परिवारों के घरों में शौचालय का निर्माण हो गया है. शेष जिलों में शौचालय निर्माण कराने के लिए 2 अक्तूबर 2019 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कुछ महीने पहले तक रोहतास जिले में शौचालय निर्माण 99 फीसदी था, लेकिन सीतामढ़ी ने इस दौर में बाजी मार ली.
रोहतास अभी भी 99 फीसदी पर ही अटका हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर शौचालय निर्माण योजना में बिहार चौथे स्थान पर पहुंच गया है. इसमें उत्तर प्रदेश (81.89 प्रतिशत) सबसे आगे है. इसके बाद गोवा (76.22) और त्रिपुरा (75.95) का नंबर आता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement