21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस के छात्र भी आर्ट्स में ले सकते हैं नामांकन

बीएन कॉलेज का चौथा कट ऑफ जारी, आज अंतिम तिथि पटना : पटना विश्वविद्यालय में सीटों को भरने की कवायद जारी है. सीटें कम-से-कम खाली बचें, इसको लेकर कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं. बीएन कॉलेज ने गुरुवार को नॉन गारेंटेड चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी की और साथ ही एक अधिसूचना जारी […]

बीएन कॉलेज का चौथा कट ऑफ जारी, आज अंतिम तिथि

पटना : पटना विश्वविद्यालय में सीटों को भरने की कवायद जारी है. सीटें कम-से-कम खाली बचें, इसको लेकर कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं. बीएन कॉलेज ने गुरुवार को नॉन गारेंटेड चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी की और साथ ही एक अधिसूचना जारी कर कहा कि अगर किसी ने बीएससी के लिए नामांकन फॉर्म भरा था, लेकिन चौथे लिस्ट में भी उनका नाम नहीं आया है, तो वे आर्ट्स विषयों जैसे फिलॉसफी, उर्दू, संस्कृत व मैथिली में नामांकन ले सकते हैं. इसकी अधिसूचना बीएन कॉलेज द्वारा जारी कर दी गयी है. बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि जो छात्र नामांकन लेना चाहते हैं, वे 13 जुलाई को प्रस्तुत हों.
पटना. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में चलने वाले वोकेशनल कोर्स में एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि काफी नजदीक आ गयी है. अब ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए मात्र चार दिन शेष हैं. जानकारों के मुताबिक यूनिवर्सिटी ने दो बार फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी थी, लेकिन अब वोकेशनल कोर्स में एडमिशन फॉर्म भरने की तिथि नहीं बढ़ेगी. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के अधीन पटना और नालंदा जिले के कॉलेज आते हैं. इन दोनों जिलों के कॉलेजों में चलने वाले विभिन्न वोकेशनल कोर्सों में एडमिशन के लिए एक जगह ही ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं. स्टूडेंट्स 16 जुलाई की देर रात तक बीडी कॉलेज की वेबसाइट www.bdcollegepatna.com पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने के दो दिन बाद यूनिवर्सिटी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर देगी. कॉमन एडमिशन टेस्ट के आधार पर ही कोर्स का बंटवारा होगा. कॉमन एडमिशन टेस्ट 21 जुलाई को होगा. 26 से काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. सभी कॉलेजों को मिला कर विभिन्न वोकेशनल कोर्सों में करीब पांच हजार से अधिक सीटों पर एडमिशन होना है. पूरी प्रक्रिया सेंट्रलाइज्ड होगी. एक टेस्ट होगा और एक मेरिट लिस्ट होगी. मेरिट के अनुसार स्टूडेंट को काउंसेलिंग के लिए बुलाया जायेगा.
पटना. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के उद्घाटन को लेकर तैयारी जारी है. गुरुवार को कुलपति प्रो गुलाब चंद राम जायसवाल ने जेडी वीमेंस कॉलेज में सांस्कृतिक तैयारियों की समीक्षा की. कॉलेज में यूनिवर्सिटी कुलगीत का रिहर्सल का जायजा लिया. सांस्कृतिक समिति की को-ऑर्डिनेटर डॉ रीता दास ने तैयारियों को विस्तार से बताया. इसमें स्वागत गान, कुलगीत एवं सरस्वती वंदना शामिल है.
इसके साथ कॉलेज में कॉमर्स डिपार्टमेंट खोलने की हरी झंडी के बाद अलग भवन बनाने की बात हुई. कॉलेज में 120 सीटों पर इसी सत्र एडमिशन लेने पर सहमति बन गयी है. कुलपति ने कहा कि टेस्ट के आधार पर ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी. इसके साथ कुलपति ने प्राचार्या डॉ शशि सिंह एवं एमबीए को-ऑर्डिनेटर डॉ नंदिनी मेहता से एमबीए में चल रहे क्लास की समय-सारणी मांगी और एमबीए के छात्राओं को फाइनेंसियल मैनेजमेंट पढ़ाई की इच्छा प्रकट की. इसके साथ कुलपति ने कहा कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के सुझाव स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि 28 जुलाई को यूनिवर्सिटी के उद्घाटन कार्यक्रम में जिस कॉलेज के स्टूडेंट्स का अनुशासन बेहतर होगा उसे पुरस्कृत किया जायेगा. सभी कॉलेज ड्रेस कोड में आयेंगी.
कला भवन का निरीक्षण : इस मौके पर कुलपति ने नवनिर्मित कला भवन का भी निरीक्षण किया. वहीं शांता झा ने कुलपति से खेल मैदान की डिमांड रखी. इसके साथ ही कुलपति ने स्टूडेंट्स और शिक्षक अदालत लागने की बात भी कही. इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी, प्रॉक्टर प्रो एमपी सिंह, बीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार, प्रो दिनेश पटेल, प्रो रेखा मिश्र, प्रो वीणा अमृत, प्रो रीता भगत, डॉ विनोद कुमार मंगलम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें