Advertisement
दानापुर : जमा-निकासी नहीं होने पर प्रदर्शन
दानापुर : पिछले एक सप्ताह से दानापुर डाकघर में जमा-निकासी का काम ठप रहने से अभिकर्ता और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रत्येक दिन डाकघर का चक्कर लगा रहे उपभोक्ताओं ने बुधवार को विरोध में प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं का समर्थन अभिकर्ताओं ने भी किया. उपभोक्ताओं में लक्ष्मी देवी, रविकांत शर्मा समेत […]
दानापुर : पिछले एक सप्ताह से दानापुर डाकघर में जमा-निकासी का काम ठप रहने से अभिकर्ता और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रत्येक दिन डाकघर का चक्कर लगा रहे उपभोक्ताओं ने बुधवार को विरोध में प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं का समर्थन अभिकर्ताओं ने भी किया.
उपभोक्ताओं में लक्ष्मी देवी, रविकांत शर्मा समेत आदि ने बताया कि एक-दो दिनों के बाद हमलोगों को बुलाया जाता है और लौटा दिया जाता है. बताया जाता है कि डाक विभाग में कोर सिस्टम इंटीग्रेटर लागू होने से परेशानी बढ़ गयी है. रुपयों के लेन-देन , पीएफ व बीमा संबंधी अन्य कार्य ठप हैं. पिछले तीन जुलाई को नये सॉफ्टवेयर सीएसआई को लागू करने के बाद यह समस्या आ गयी है. पोस्टमास्टर मनोज कुमार ने बताया कि सीएसआई प्रणाली यहां लागू कर दी गयी . कर्मियों को अभी तक आईडी पासवर्ड नहीं मिला है.
इससे कंप्यूटर नहीं खुल पा रहा है. इस कारण जमा-निकासी का कार्य बंद है. उन्होंने बताया कि रोजाना दो सौ से अधिक उपभोक्ता जमा -निकासी करने आते हैं. डाकघर में प्रत्येक दिन करीब 50-60 लाख रुपये की जमा -निकासी की जाती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement