दनियावां: फतुहा दो नंबर प्लेटफॉर्म पर मंगलवार की रात्रि 12.55 बजे डाउन पंजाब मेल की चपेट में गर्भवती पत्नी मीना देवी व उनका दो वर्ष का बच्च दिवेश कुमार आ गये. इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुगलसराय से बिजनौर जिला के अबल्लगढ़ थाना क्षेत्र के हियातपुर चोरवाला गांव निवासी सोनू पाल अपनी गर्भवती पत्नी मीना देवी, दो वर्षीय बालक दिवेश कुमार व पांच वर्षीय बच्ची राखी कुमारी के अलावा अपनी बहन सुनीता देवी व उसके तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ ब्रह्नापुत्र मेल से मालदा टाउन के लिए रवाना हुए थे. फतुहा स्टेशन पर ब्रrापुत्र मेल के सुरक्षा गार्डो ने सोनू पाल से टिकट रहने के अलावा आइ कार्ड की मांग की. सोनू पाल के पास आइ कार्ड नहीं था. इस कारण फतुहा स्टेशन पर उसे जबरन गर्भवती पत्नी व बहन के छोटे-छोटे बच्चों के साथ उतार दिया गया.
दो नंबर प्लेटफॉर्म पर चढ़ रहे थे : अपने दो बच्चों व बहन के तीन बच्चों के साथ प्लेटफॉर्म के दूसरी ओर में उतरे सोनू पाल फरक्का एक्सप्रेस से जाने के लिए फतुहा दो नंबर प्लेटफॉर्म पर चढ़ रहे थे कि रात्रि 12.55 बजे डाउन पंजाब मेल की चपेट में उनकी गर्भवती पत्नी मीना देवी व दो वर्ष का बच्च दिवेश कुमार आ गये. इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी रामविलास चौधरी व आरपीएफ प्रभारी हेमंत लाल ने घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पटना भेज दिया. इस घटना का जिम्मेदार सोनेपाल ब्रrापुत्र मेल के सुरक्षा गार्डो को मानता है.
मुआवजे की मांग : इधर, भाजपा नेता डॉ संजय यादव व सुधीर यादव ने इस मौत के लिए ब्रrापुत्र मेल के स्टाफ को दोषी माना है और पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये व नौकरी देने की मांग की है.